भारत और कनाडा में किसकी सेना है ज्यादा ताकतवर, जानिए युद्ध हुआ तो किसकी जीत होगी तय ?

भारत और कनाडा में कूटनीतिक तनाव इस समय चरम पर है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी वोटों के खातिर भारत से दुश्मनी मोल ले ली है। कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने स्वीकार किया था कि उन्होंने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में अमेरिकी अखबार को भारतीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम लीक किया था। इस नए खुलासे के बाद अब आप ये जान लीजिए कि कनाडा की सेना भारत के मुकाबले कितनी ताकतवर है...

भारत-कनाडा
01 / 06

भारत-कनाडा

कनाडा ने भारत के खिलाफ कूटनीतिक मोर्चा खोल दिया है। इसकी अगुवाई कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कर रहे हैं। वह अपनी घटती लोकप्रियता को भुनाने के लिए राष्ट्रवाद जैसे हथकंडे को अपना रहे हैं और खालिस्तानियों का खुलकर साथ दे रहे हैं। ऐसे में जानें कि भारत के मुकाबले कनाडा की सेना कितनी ताकतवर है।

ग्लोबल फायर पावर
02 / 06

ग्लोबल फायर पावर

ग्लोबल फायर पावर की 2024 की रैंकिंग के अनुसार, 145 देशों की सूची में भारत की सेना चौथे स्थान पर, जबकि कनाडा की सेना 27वें नंबर पर है। भारतीय सेना में एक्टिव सैनिकों की संख्या 1455550 है, जबकि कनाडा की सेना में कुल सैनिकों की संख्या मात्र 68000 है। वहीं भारत के पास कुल 2527000 अर्धसैनिक बल हैं, जबकि कनाडा के पास यह 5500 है।और पढ़ें

भारतीय सेना
03 / 06

भारतीय सेना

भारतीय सेना में टैंकों की संख्या 4614 है, जबकि कनाडा के पास मात्र 74 टैंक हैं। भारतीय सेना में आर्मर्ड व्हीकल की संख्या 151248 है, जबकि कनाडा की सेना में इनकी संख्या 18054 है। भारतीय सेना में कुल 140 सेल्फ प्रॉपेल्ड आर्टिलरी है, जबकि कनाडा की सेना में एक भी सेल्फ प्रॉपेल्ड आर्टिलरी नहीं है। भारतीय सेना के पास कुल 702 रॉकेट लॉन्चर हैं, जबकि कनाडा के पास यह शून्य है।और पढ़ें

भारतीय वायु सेना
04 / 06

भारतीय वायु सेना

भारतीय वायु सेना के पास कुल एयरक्राफ्ट की संख्या 2296 है, जबकि कनाडा के पास ये 375 हैं। भारतीय वायु सेना के पास 606 फाइटर एयरक्राफ्ट हैं, जबकि कनाडा के पास इनकी संख्या 65 है। भारतीय वायु सेना के पास ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की संख्या 264 है, जबकि कनाडा के पास 28 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हैं। भारतीय वायु सेना के पास कुल 6 एरियल टैंकर हैं, जबकि कनाडा के पास भी 6 ही एरियल टैंकर हैं। भारत के पास कुल हेलीकॉप्टरों की संख्या 869 है, जबकि कनाडा के पास ये 143 हैं।और पढ़ें

भारतीय नौसेना
05 / 06

भारतीय नौसेना

भारतीय नौसेना के पास कुल नौसैनिक पोतों की संख्या 294 हैं, जबकि कनाडा के पास ये 67 हैं। भारतीय नौसेना के पास 2 एयरक्राफ्ट कैरियर हैं, जबकि कनाडा के पास एक भी एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं है।

भारतीय नौसेना
06 / 06

भारतीय नौसेना

भारतीय नौसेना के पास 18 पनडुब्बियां हैं, इसके अलावा दो परमाणु शक्ति संचालित पनडुब्बियां भी हैं। जबकि कनाडा के पास मात्र 4 पनडुब्बियां हैं। भारतीय नौसेना के पास 12 विध्वंसक हैं, जबकि कनाडा की नौसेना के पास एक भी विध्वंसक नहीं है। भारतीय नौसेना और कनाडा की नौसेना के पास 6-6 फ्रिगेट हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited