T20 World Cup: 'टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर हर कोई नाच उठा, देशभर में जश्न

T20 World Cup कप का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर इतिहास रच दिया इसके बाद भारत के कोने-कोने में जमकर जश्न मनाया गया जिसकी गवाही तस्वीरें दे रही हैं।

T20 World Cup के रोमांचक फाइनल में भारत की जीत
01 / 09

​​T20 World Cup के रोमांचक फाइनल में भारत की जीत​

भारत ने रोंगटे खड़े कर देने वाले रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को सात रन से पराजित कर 17 साल के लम्बे अंतराल के बाद दूसरी बार टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया, भारत की जीत पर देशभर में खूब जश्न मनाया जा रहा है, दिल्ली से लेकर हैदराबाद और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी कोई जगह ऐसी नहीं जहां भारत के T20 World Cup जीतने की खुशी से लबरेज लोग जश्न मनाते ना दिख रहे हों। ​और पढ़ें

भारतीयों ने जमकर सेलिब्रेट किया
02 / 09

​भारतीयों ने जमकर सेलिब्रेट किया​

भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने की खुशी को भारतीयों ने जमकर सेलिब्रेट किया

क्या नोएडा क्या बेंगलुरू हर तरफ जश्न
03 / 09

​क्या नोएडा क्या बेंगलुरू हर तरफ जश्न​

क्या नोएडा क्या बेंगलुरू क्या पुणे क्या आगरा देशभर में जश्न की तस्वीरें सामने आ रही हैं

आखिर ऐसा हो भी क्यों ना
04 / 09

आखिर ऐसा हो भी क्यों ना

ऐसा हो भी क्यों ना आखिर भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर टी 20 विश्व कप का खिताब अपने नाम जो कर लिया ।

हर कोई अपने तरीके से कर रहा एन्जॉय
05 / 09

​हर कोई अपने तरीके से कर रहा एन्जॉय​

भारतीय क्रिकेट टीम की इस बेमिसाल उपलब्धि को हर कोई अपने तरीके से एन्जॉय करता दिखा

 सब तरफ भारतीय तिरंगे की धूम
06 / 09

​ सब तरफ भारतीय तिरंगे की धूम

क्या मुंबई और क्या चेन्नई हर ओर खुशी और सेलिब्रेशन का माहौल था सब तरफ भारतीय तिरंगे की धूम थी

सड़कों पर उतरकर मनाया जश्न
07 / 09

​सड़कों पर उतरकर मनाया जश्न​

लोगों ने देर रात तक सड़कों पर उतरकर भारतीय क्रिकेट टीम की इस शानदार सफलता का जश्न मनाया

रात भर आतिशबाजी के नजारे
08 / 09

​रात भर आतिशबाजी के नजारे ​

देश के कोने-कोने से रात भर आतिशबाजी के नजारे सामने आते रहे, जमकर पटाखे फोड़े गए

पीएम मोदी ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई
09 / 09

पीएम मोदी ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई

वहीं पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को टी 20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी , कहा- क्रिकेटरों ने विश्व कप के साथ-साथ करोड़ों लोगों का दिल भी जीत लिया है

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited