T20 World Cup: 'टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर हर कोई नाच उठा, देशभर में जश्न

T20 World Cup कप का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर इतिहास रच दिया इसके बाद भारत के कोने-कोने में जमकर जश्न मनाया गया जिसकी गवाही तस्वीरें दे रही हैं।

01 / 09
Share

​​T20 World Cup के रोमांचक फाइनल में भारत की जीत​

भारत ने रोंगटे खड़े कर देने वाले रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को सात रन से पराजित कर 17 साल के लम्बे अंतराल के बाद दूसरी बार टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया, भारत की जीत पर देशभर में खूब जश्न मनाया जा रहा है, दिल्ली से लेकर हैदराबाद और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी कोई जगह ऐसी नहीं जहां भारत के T20 World Cup जीतने की खुशी से लबरेज लोग जश्न मनाते ना दिख रहे हों। ​

02 / 09
Share

​भारतीयों ने जमकर सेलिब्रेट किया​

भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने की खुशी को भारतीयों ने जमकर सेलिब्रेट किया

03 / 09
Share

​क्या नोएडा क्या बेंगलुरू हर तरफ जश्न​

क्या नोएडा क्या बेंगलुरू क्या पुणे क्या आगरा देशभर में जश्न की तस्वीरें सामने आ रही हैं

04 / 09
Share

आखिर ऐसा हो भी क्यों ना

ऐसा हो भी क्यों ना आखिर भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर टी 20 विश्व कप का खिताब अपने नाम जो कर लिया ।

05 / 09
Share

​हर कोई अपने तरीके से कर रहा एन्जॉय​

भारतीय क्रिकेट टीम की इस बेमिसाल उपलब्धि को हर कोई अपने तरीके से एन्जॉय करता दिखा

06 / 09
Share

​ सब तरफ भारतीय तिरंगे की धूम

क्या मुंबई और क्या चेन्नई हर ओर खुशी और सेलिब्रेशन का माहौल था सब तरफ भारतीय तिरंगे की धूम थी

07 / 09
Share

​सड़कों पर उतरकर मनाया जश्न​

लोगों ने देर रात तक सड़कों पर उतरकर भारतीय क्रिकेट टीम की इस शानदार सफलता का जश्न मनाया

08 / 09
Share

​रात भर आतिशबाजी के नजारे ​

देश के कोने-कोने से रात भर आतिशबाजी के नजारे सामने आते रहे, जमकर पटाखे फोड़े गए

09 / 09
Share

पीएम मोदी ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई

वहीं पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को टी 20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी , कहा- क्रिकेटरों ने विश्व कप के साथ-साथ करोड़ों लोगों का दिल भी जीत लिया है