अपने लोगों को हर हाल में सूडान से निकालेगा भारत, 4 देशों की ले रहा मदद

हिंसाग्रस्त देश सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए भारत सरकार सक्रिय हो गई है। अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए सरकार एक नहीं बल्कि चार देशों से मदद ले रही है। इसके लिए सरकार अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब एवं संयुक्त अरब अमीरात से करीबी संपर्क बनाए हुए है।

01 / 10
Share

सूडान पर नियंत्रण को लेकर वहां की सेना और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) में संघर्ष हो रहा है।

02 / 10
Share

इस अफ्रीकी देश में हिंसा के शुरू हुए पांच दिन हो गए हैं लेकिन अभी यह रुकने का नाम नहीं ले रही है।

03 / 10
Share

सूडान में सेना प्रमुख जनरल अब्देल फत्ताह अल बुरहान और आरएसएफ के प्रमुख जनरल मोहम्मद हमदान दगालो के बीच वर्चस्व की जंग चल रही है।

04 / 10
Share

यूएन के मुताबिक इस हिंसा में अब तक 185 लोगों की मौत हो चुकी है। हिंसा का शिकार केरल का रहने वाला एक भारतीय नागरिक भी हुआ है।

05 / 10
Share

हमलों में करीब 1,800 लोग घायल हुए हैं। सूडान की हिंसा अपने पांचवें दिन में प्रवेश कर गई है लेकिन अभी इसके रुकने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

06 / 10
Share

सूडान में स्थितियां बिगड़ने के बाद विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में एक कंट्रोल रूम बनाया है। यहां से फंसे नागरिकों के बारे में सूचना एवं उन्हें मदद दी जा रही है।

07 / 10
Share

विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि वह खारतूम स्थित भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क बनाए हुए है।

08 / 10
Share

भारत सरकार अपने नागरिकों के हालात पर पल-पल की जानकारी ले रही है।

09 / 10
Share

दूतावास वाट्सएप सहित कई माध्यमों के जरिए अपने नागरिकों एवं भारतीय समुदाय के साथ संपर्क में है।

10 / 10
Share

मंत्रालय ने कहा कि सूडान में हालात अभी काफी गंभीर है। सड़कों पर हिंसा हो रही है।