Vande Bharat Sleeper: अंदर से ऐसी होगी यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन, साबित हो सकती है बड़ी गेम चेंजर

Vande Bharat Sleeper: वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन साल 2024 में इंडियन रेलवे की ओर से लॉन्च की जाएगी। लंबी दूरी की ओवरनाइट ट्रेन जर्नी के लिए यह गेम चेंजर साबित हो सकती है। आइए, इसके बारे में जानते हैं कुछ रोचक बातें:

Wow फैक्टर से रहेगी लैस
01 / 05

Wow फैक्टर से रहेगी लैस!

​रेलवे के मुताबिक, इस "वर्ल्ड क्लास" ट्रेन में "वाओ" फैक्टर भी रहेगा। फिलहाल इसका प्रोडक्शन जारी है।​

कौन कर रहा निर्माण
02 / 05

कौन कर रहा निर्माण?

​यह ट्रेन रेलवे की कोच फैक्ट्री आईसीएफ के साथ मिलकर बीईएमएल द्वारा बनाई जा रही है।

ट्रेन की स्पीड भी जान लें
03 / 05

ट्रेन की स्पीड भी जान लें

सेमी हाई स्पीड ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सफर तय कर सकेगी।

तो इतनी बोगियां रहेंगी
04 / 05

...तो इतनी बोगियां रहेंगी

16 कोच वाली ट्रेन में 11 एसी थ्री टियर, चार एसी टू टियर और एक एसी फर्स्ट कोच होगा।

सेंसर वाले होंगे डोर्स
05 / 05

सेंसर वाले होंगे डोर्स

गाड़ी में कुल 823 बर्थ्स रहेंगी। मॉड्यूलर पैंट्री के साथ इसमें ओडर फ्री टॉइलेट सिस्टम और सेंसर वाले दरवाजे होंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited