बुलेट ट्रेन से पहले आएगा रेलवे का 'तूफान', रफ्तार में वंदे भारत को भी देगी मात...स्पीड @250kmph

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बाद इंडियन रेलवे नए मिशन पर जुट गया है। ये मिशन है 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाना। बुलेट ट्रेन से पहले रेलवे ने इसकी तैयारी मिशन मोड पर शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, रेल मंत्रालय ने ऐसी दो ट्रेनसेट के लिए डिजाइन और निर्माण के लिए बिड आमंत्रित की हैं, जिनकी रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो। जबकि, वर्तमान में चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा ही है।

01 / 05
Share

​आठ कोच की होगी ट्रेन​

रेलवे ने अपने ही सपने को हकीकत में बदलने की शुरुआत इसी साल जून में कर दी थी। रेलवे की ओर से इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई को दो मानक गेज ट्रेनसेट रेक बनाने के लिए एक पत्र लिखा गया था। इसमें कहा गया था कि प्रत्येक ट्रेन सेट में आठ कोच हों और ट्रेनसेट स्टील से बना होना चाहिए।

02 / 05
Share

​हाईस्पीड होगी 250 kmph​

रेलवे ने इंटीग्रल कोच फैक्टरी को पत्र मे कहा था कि ऐसे ट्रेन कोच का निर्माण किया जाना चाहिए जो अधिकतम 250 की स्पीड से दौड़ सके और सामान्य स्पीड 220 kmph हो।

03 / 05
Share

​अभी वंदे भारत है हाईस्पीड ट्रेन​

देश में अभी वंदे भारत हाईस्पीड ट्रेन है, जिसकी रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। इस श्रेणी में शताब्दी एक्सप्रेस जैसी श्रेणियां भी शामिल हैं। हालांकि, वंदे भारत फिलहाल 120 से 130 की स्पीड से ही दौड़ रही हैं।

04 / 05
Share

​200kmph तक वंदे भारत की भी तैयारी​

रेलवे मिशन मोड में काम कर रहा है। उसका इरादा वंदे भारत की स्पीड को भी अपग्रेड करके 200kmph तक ले जाने का है। इसके लिए एल्युमीनियम के बने कोच का निर्माण किया जा रहा है, जो वजन में हल्के होंगे।

05 / 05
Share

​जल्द ही आ रही वंदे भारत स्लीपर​

वहीं, भारतीय रेलवे जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे लंबे रूट्स पर दौडाया जाएगा। इस ट्रेन में सभी तरह की आधुनिक सुख सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।