देश को आज मिल रही पहली वंदे मेट्रो ट्रेन की सौगात, कितना होगा किराया, क्या-क्या सुविधाएं

प्रधानमंत्री मोदी आज देश की पहली ‘वंदे मेट्रो’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही वह कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे। जून में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद मोदी का अपने गृह राज्य का यह पहला दौरा है। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को भुज और अहमदाबाद के बीच देश की पहली ‘वंदे मेट्रो’ ट्रेन के अलावा कई अन्य वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। कैसी सुविधाएं होंगी इस ट्रेन में आइए जानते हैं।

01 / 09
Share

देश को पहली वंदे मेट्रो का तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश को पहली वंदे मेट्रो का तोहफा मिल रहा है। पीएम मोदी गुजरात में अहमदाबाद और भुज के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह मेट्रो ट्रेन आम लोगों की सेवा में 17 सितंबर से उपलब्ध होगी।

02 / 09
Share

अहमदाबाद से भुज 357 किलोमीटर

अहमदाबाद से भुज की दूसरी 357 किलोमीटर की है। वंदे मेट्रो पांच घंटे 45 मिनट में यह सफर पूरा करेगी। अहमदाबाद से पहली वंदे मेट्रो 17 सितंबर की सुबह रवाना होगी।

03 / 09
Share

अहमदाबाद–भुज वंदे मेट्रो

ट्रेन संख्या 94801 अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो शनिवार को छोड़कर हर दिन 17:30 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और उसी दिन 23:10 बजे भुज पहुंचेगी। यह 17 सितंबर, 2024 से प्रभावी होगी।

04 / 09
Share

ट्रेन संख्या 94802

ट्रेन संख्या 94802 भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो रविवार को छोड़कर हर दिन 05.05 बजे भुज से रवाना होगी और उसी दिन 10:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह 18 सितंबर, 2024 से प्रभावी होगी।

05 / 09
Share

क्या-क्या खासियतें

वंदे मेट्रो में 12 वातानुकूलित कोच हैं जिनमें केंद्रीकृत नियंत्रित स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे, मॉड्यूलर इंटीरियर, निरंतर एलईडी लाइटिंग, वैक्यूम निकासी के साथ शौचालय, रूट मैप इंडिकेटर, पैनोरमिक विंडो, सीसीटीवी, फोन चार्जिंग सुविधाएं

06 / 09
Share

अधिकतम गति 110 किमी प्रति घंटे

इसके अलावा इसमें अलार्म सिस्टम और एरोसोल-आधारित अग्निशामक प्रणाली के साथ स्वचालित धुआं/आग का पता लगाने की सुविधा है। यह अधिकतम 110 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी। वंदे भारत मेट्रो ट्रेन 360 किलोमीटर का सफर सिर्फ 5 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी।

07 / 09
Share

वंदे मेट्रो में 12 कोच होंगे

पश्चिम रेलवे के अनुसार शुरुआत में वंदे मेट्रो में 12 कोच होंगे। आगे इसके कोच की संख्या 16 तक की जा सकेगी। 12 कोच वाली इस वंदे भारत मेट्रो ट्रेन में 1,150 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी।

08 / 09
Share

न्यूनतम किराया 30 रुपये

वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का न्यूनतम किराया 30 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा सीजन टिकट की व्यवस्था भी रखी गई है। जो कि वीकली, पाक्षिक और मासिक होंगे। वंदे मेट्रो में टिकट पर कोई छूट नहीं रखी गई है।

09 / 09
Share

कहां-कहां रुकेगी

मार्ग में यह ट्रेन साबरमती, चांदलोडिया, वीरमगाम, ध्रांगध्रा, हलवद, समाखियाली, भचाऊ, गांधीधाम और अंजार स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। पश्चिम रेलवे ने पहली वंदे ट्रेन को दौड़ाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।