रेगिस्तान का सीना चीरकर निकलेगा देश का ये दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे, 13 घंटे में नाप लेंगे 4 राज्य
Amritsar-Jamnagar Expressway : देश में केंद्र सरकार भारतमाला परियोजना के तहत देश के कोने-कोने में सड़कों का जाल बिछा रही है। देशभर में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है। देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई तो बन ही रहा है, दूसरा सबसे लंबा अमृतसर- जामनगर एक्सप्रेसवे भी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि ये कब तक तैयार होगा और किस तरह से लोगों को फायदा होगा।

अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे
अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे देश के चार सबसे बड़े राज्यों को एक साथ जोड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे के जरिए राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और गुजरात की सीधी कनेक्टिविटी होंगी। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई करीबन 917 किलोमीटर है। इसे 2025 के अंत तक तैयार करने का लक्ष्य है।

26 घंटे का सफर 13 घंटे में तय होगा
इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद 26 घंटे का सफर आधे समय में पूरा हो जाएगा। यानी की मात्रा 13 घंटे में लोग सीधे अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे। लोगों का समय तो बचेगा ही, तेल-गैस का भी खर्च भी बचेगा। एनएचआईए 1224 किलोमीटर इस एक्सेस कंट्रोल ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को चार से 6 लेन में तैयार कर रहा है।

राजस्थान में रेगिस्तान के बीच से गुजरेगा
इस एक्सप्रेसवे का एक बड़ा हिस्सा हरियाणा और राजस्थान में रेगिस्तान के बीच से गुजरेगा। इस एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल आम लोगों की बजाय यहां के उद्योगों और व्यापारियों को होगा। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से अमृतसर और उसके आसपास के उद्योंगों की पहुंच सीधे गुजरात के उद्योगों तक हो जाएगी। इस एक्सप्रेसवे का करीब 500 किमी हिस्सा राजस्थान से गुजरेगा, जो रेगिस्तान में रेत के टीलों के बीच से होकर जाएगा।

अमृतसर-जामनगर के बीच 13 घंटे कम होगी दूरी
अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे बन जाने से न सिर्फ यह दूरी 216 किमी कम हो जाएगी, बल्कि दोनों शहरों के बीच लगने वाला समय भी 13 घंटे कम हो जाएगा। यानी नए एक्सप्रेसवे के बन जाने पर अमृतसर से जामनगर पहुंचने में सिर्फ 13 घंटे लगेंगे। एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भरेंगी, जिससे दोनों शहर नजदीक आ जाएंगे।

गुजरात से कश्मीर पहुंचना आसान होगा।
इस एक्सप्रेसवे बन जाने पर गुजरात से कश्मीर पहुंचना आसान हो जाएगा। एक्सप्रेसवे का लाभ अमृतसर, बठिंडा, मोगा, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर और जामनगर के लोगों को भी होगा और यह सब एक तेज रफ्तार एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएंगे।

इन चार राज्यों को फायदा
अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे बनने से पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी फायदा होगा।

दिल्ली के लोगों को भी होगा फायदा
अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे का फायदा दिल्ली-NCR के लोगों को भी होगा। यह एक्सप्रेसवे पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी देगा। इस एक्सप्रेसवे को दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे जोड़ा जाएगा।

सुबह उठकर खाना शुरू कर दें ये 1 फल, बुढ़ापे में चेहरे पर बना रहेगा जवानी का नूर, टमाटर जैसे लाल हो जाएंगे गाल

रस्किन बॉन्ड की जान बसती है यहां, मसूरी से सिर्फ 4 किलोमीटर दूर, अंग्रेजों को थी हद से ज्यादा पसंद

फिल्मी स्टाइल में मौत की नींद सुलाता है यह सांप, गर्मी में सोते हुए इंसान को बनाता है शिकार

नायाब है UP का 596 KM लंबा एक्सप्रेसवे, फाइटर प्लेन करेंगे लैंडिंग टेक ऑफ; मिलेगा एयर शो का मारक मजा

अनिल कुंबले ने चुन लिए IPL 2025 के प्लेऑफ की चार टीमें

Canada Elections: कनाडा में संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग आज, सत्ता में बड़े परिवर्तन की संभावना

RR vs GT Dream11 Prediction: अपने घर पर गुजरात के खिलाफ उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

GHKKPM BTS Video: तेजस्विनी के दर्दनाक एक्सीडेंट में जांच करने IPS बनकर आएगी सवि, रोते-बिलखते नील का बनेगी सहारा

आमिर खान की 'महाभारत' पर वी. विजयेंद्र प्रसाद ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मुझे नहीं पता अब क्या...'

Exculsive: ट्रोल होने के बाद इस जापानी कान्सेप्ट को जीवन में फॉलो करते हैं बाबिल खान, मां हिम्मत बनकर खड़ी रहती है साथ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited