रेगिस्तान का सीना चीरकर निकलेगा देश का ये दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे, 13 घंटे में नाप लेंगे 4 राज्य
Amritsar-Jamnagar Expressway : देश में केंद्र सरकार भारतमाला परियोजना के तहत देश के कोने-कोने में सड़कों का जाल बिछा रही है। देशभर में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है। देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई तो बन ही रहा है, दूसरा सबसे लंबा अमृतसर- जामनगर एक्सप्रेसवे भी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि ये कब तक तैयार होगा और किस तरह से लोगों को फायदा होगा।

अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे
अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे देश के चार सबसे बड़े राज्यों को एक साथ जोड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे के जरिए राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और गुजरात की सीधी कनेक्टिविटी होंगी। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई करीबन 917 किलोमीटर है। इसे 2025 के अंत तक तैयार करने का लक्ष्य है।

26 घंटे का सफर 13 घंटे में तय होगा
इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद 26 घंटे का सफर आधे समय में पूरा हो जाएगा। यानी की मात्रा 13 घंटे में लोग सीधे अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे। लोगों का समय तो बचेगा ही, तेल-गैस का भी खर्च भी बचेगा। एनएचआईए 1224 किलोमीटर इस एक्सेस कंट्रोल ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को चार से 6 लेन में तैयार कर रहा है।

राजस्थान में रेगिस्तान के बीच से गुजरेगा
इस एक्सप्रेसवे का एक बड़ा हिस्सा हरियाणा और राजस्थान में रेगिस्तान के बीच से गुजरेगा। इस एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल आम लोगों की बजाय यहां के उद्योगों और व्यापारियों को होगा। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से अमृतसर और उसके आसपास के उद्योंगों की पहुंच सीधे गुजरात के उद्योगों तक हो जाएगी। इस एक्सप्रेसवे का करीब 500 किमी हिस्सा राजस्थान से गुजरेगा, जो रेगिस्तान में रेत के टीलों के बीच से होकर जाएगा।

अमृतसर-जामनगर के बीच 13 घंटे कम होगी दूरी
अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे बन जाने से न सिर्फ यह दूरी 216 किमी कम हो जाएगी, बल्कि दोनों शहरों के बीच लगने वाला समय भी 13 घंटे कम हो जाएगा। यानी नए एक्सप्रेसवे के बन जाने पर अमृतसर से जामनगर पहुंचने में सिर्फ 13 घंटे लगेंगे। एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भरेंगी, जिससे दोनों शहर नजदीक आ जाएंगे।

गुजरात से कश्मीर पहुंचना आसान होगा।
इस एक्सप्रेसवे बन जाने पर गुजरात से कश्मीर पहुंचना आसान हो जाएगा। एक्सप्रेसवे का लाभ अमृतसर, बठिंडा, मोगा, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर और जामनगर के लोगों को भी होगा और यह सब एक तेज रफ्तार एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएंगे।

इन चार राज्यों को फायदा
अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे बनने से पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी फायदा होगा।

दिल्ली के लोगों को भी होगा फायदा
अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे का फायदा दिल्ली-NCR के लोगों को भी होगा। यह एक्सप्रेसवे पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी देगा। इस एक्सप्रेसवे को दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे जोड़ा जाएगा।

गर्मियों में आती है शरीर से बदबू तो ना हों परेशान, आजमा कर देखें ये तरीका, चुटकी में मिलेगा छुटकारा

Fashion Flashback: ऐश्वर्या के ये लहंगे देख आज भी तेज धड़कता है लड़कियों का दिल, तीसरे वाले का डिजाइन दशकों बाद भी है मशहूर

हम इस बारे में बात नहीं करेंगे... LSG बाहर हुई तो 27 करोड़ के ऋषभ पंत ने दिया ऐसा बयान

सबसे ज्यादा कहां गहरी है यमुना नदी, जगह का नाम और गहराई जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

मुश्किल से 10 मिनट में तैयार हो जाएंगे हरी मिर्च के पकौड़े, नोट कर लें आसान सी रेसिपी

गधे को बेवजह झापड़ मारने लगा शख्स, गुस्साए जानवर ने उसका पूरा पैर ही चबा लिया, देखिए मजेदार VIDEO

6GHz बैंड से वाई-फाई होगा सुपरफास्ट, 9.6 Gbps स्पीड से चलेगा इंटरनेट, सरकार ने कर ली तैयारी

'Operation Sindoor' पर फिल्म बनाने को लेकर आपस में भिड़े अक्षय कुमार और विक्की कौशल !! ट्विंकल खन्ना ने बताई सच्चाई

YRKKH: लीप के बाद दक्ष संग इस जगह आशियाना बसाएगी रुही, अभीर जिंदगी में भी आया बड़ा बदलाव

DLF Share Price: शानदार नतीजों और डिविडेंड के ऐलान से DLF के शेयर में उछाल, 4 फीसदी से ज्यादा हुआ मजबूत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited