विदेशी नहीं, भारत में चलेंगी 'मेड इन इंडिया' बुलेट ट्रेनें, रफ्तार होगी 250 KMPH

Indigenous Bullet Train in India: मुंबई और अहमदाबाद के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन चलने का सभी को बेसब्री से इंतजार है लेकिन इस परियोजना में देरी होती जा रही है। अब देश में बुलेट ट्रेन चलने के बारे में नई जानकारी सामने आई है। रेल मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो मुंबई-अहमदाबाद रूट के अलावा देश में आगे जहां भी बुलेट ट्रेन चलेंगी, वे सभी स्वदेशी होंगी। यानी देश में ही 'मेक इन इंडिया' के तहत स्वदेशी तकनीक से इन बुलेट ट्रेनों को तैयार किया जाएगा।

01 / 05
Share

परियोजना में हुई देरी से बदला प्लान

सूत्रों का कहना है कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड कॉरिडोर परियोजना में काफी देरी और इसकी लागत कई गुना बढ़ गई है। इसे देखते हुए रेलवे ने स्वदेशी बुलेट ट्रेन लाने का फैसला किया है।

02 / 05
Share

चार से पांच गुना बढ़ जाता है खर्च

समाचार पत्र हिंदुस्तान की रिपोर्टों में रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि 300 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन का परिचालन खर्च चार से पांच गुना बढ़ जाता है।

03 / 05
Share

250 KMPH की रफ्तार से चलेंगी बुलेट ट्रेनें

हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने का खर्च भी बहुत ज्यादा होता है। इसे देखते हुए रेलवे प्रमुख शहरों के बीच 250 KMPH की रफ्तार से बुलेट ट्रेन चलाने की योजना तैयार कर रहा है।

04 / 05
Share

रेलवे ने टेंडर जारी किए

रेलवे के इस अधिकारी का कहना है कि स्वदेशी बुलेट ट्रेन की डिजाइन विकसित करने के लिए चेन्नई स्थित इंट्रीगल कोच फैक्टरी (ICF) ने टेंडर जारी कर दिए हैं।

05 / 05
Share

इन रूटों पर चलेगी बुलेट ट्रेन

हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने के लिए दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-अहमदाबाद, नागपुर-वाराणसी, दिल्ली-चंडीगढ़, चेन्नई-मैसूर, हैदराबाद-बेंगलुरु के बीच फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है।