विदेशी नहीं, भारत में चलेंगी 'मेड इन इंडिया' बुलेट ट्रेनें, रफ्तार होगी 250 KMPH
Indigenous Bullet Train in India: मुंबई और अहमदाबाद के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन चलने का सभी को बेसब्री से इंतजार है लेकिन इस परियोजना में देरी होती जा रही है। अब देश में बुलेट ट्रेन चलने के बारे में नई जानकारी सामने आई है। रेल मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो मुंबई-अहमदाबाद रूट के अलावा देश में आगे जहां भी बुलेट ट्रेन चलेंगी, वे सभी स्वदेशी होंगी। यानी देश में ही 'मेक इन इंडिया' के तहत स्वदेशी तकनीक से इन बुलेट ट्रेनों को तैयार किया जाएगा।
परियोजना में हुई देरी से बदला प्लान
सूत्रों का कहना है कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड कॉरिडोर परियोजना में काफी देरी और इसकी लागत कई गुना बढ़ गई है। इसे देखते हुए रेलवे ने स्वदेशी बुलेट ट्रेन लाने का फैसला किया है।
चार से पांच गुना बढ़ जाता है खर्च
समाचार पत्र हिंदुस्तान की रिपोर्टों में रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि 300 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन का परिचालन खर्च चार से पांच गुना बढ़ जाता है।
250 KMPH की रफ्तार से चलेंगी बुलेट ट्रेनें
हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने का खर्च भी बहुत ज्यादा होता है। इसे देखते हुए रेलवे प्रमुख शहरों के बीच 250 KMPH की रफ्तार से बुलेट ट्रेन चलाने की योजना तैयार कर रहा है।
रेलवे ने टेंडर जारी किए
रेलवे के इस अधिकारी का कहना है कि स्वदेशी बुलेट ट्रेन की डिजाइन विकसित करने के लिए चेन्नई स्थित इंट्रीगल कोच फैक्टरी (ICF) ने टेंडर जारी कर दिए हैं।
इन रूटों पर चलेगी बुलेट ट्रेन
हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने के लिए दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-अहमदाबाद, नागपुर-वाराणसी, दिल्ली-चंडीगढ़, चेन्नई-मैसूर, हैदराबाद-बेंगलुरु के बीच फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है।
रोमांटिक अंदाज में पार्टनर को कहें Happy Anniversary, भेजें ये प्यार भरा मैसेज, कोट्स, फोटोज
साल 2025 की शुरुआत में बनेगा गजलक्ष्मी राजयोग, इन राशियों की होगी चांदी ही चांदी
IPL 2025 नीलामी के बाद इस टीम के पास है सबसे गजब का बॉलिंग अटैक
Naga-Sobhita Haldi Pics: नाक में नथ, सोने के ढका शरीर... ढोल-ताशों के साथ लगी नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला को हल्दी
मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर मत्था टेक पूरी हुई इन सितारों की मन्नत, अमिताभ-प्रियंका समेत सबने मांगी दुआएं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited