इंडोनेशिया में जमीन से फिर निकली आग, आसमान में 'राख ही राख'; देखें ज्वालामुखी विस्फोट की भयानक तस्वीरें
Indonesia Volcano Eruption: इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में माउंट लेवोटोबी में एक बार फिर विस्फोट हुआ। विस्फोट की वजह से राख 5,000 मीटर ऊंचाई तक फैल गई। इसके बाद उच्चतम एविएशन अलर्ट जारी किया गया। यह जानकारी ज्वालामुखी विज्ञान और भूवैज्ञानिक आपदा न्यूनीकरण केंद्र ने दी। विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह 10:48 बजे हुआ। राख क्रेटर (ज्वालामुखी के शीर्ष पर एक गड्डा) के पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और उत्तर की ओर फैल गई।
7 किमी इलाके में अलर्ट जारी
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईस्ट फ्लोरेस रीजेंसी में स्थित माउंट लेवोटोबी उच्चतम अलर्ट स्तर पर है और क्रेटर से 7 किमी की दूरी तक का क्षेत्र खतरे वाला घोषित किया गया है।
6000 मीटर से नीचे उड़ानों पर प्रतिबंध
एविएशन के लिए ज्वालामुखी ऑब्जर्वेटरी नोटिस, 'रेड लेवल' पर जारी किया गया, जो उच्चतम चेतावनी है, जिसमें क्रेटर के ऊपर और उसके आसपास 6,000 मीटर से नीचे उड़ानों पर प्रतिबंध है। विमानों को राख के बादलों की भी चेतावनी दी गई, जो उड़ानों को बाधित कर सकते हैं।
10 लोगों की हो चुकी है मौत
बता दें माउंट लेवोटोबी रविवार देर रात फट गया था, जिसकी वजह से 10 लोगों की मौत हो गई, 63 लोग घायल हो गए। वहीं 4,000 से अधिक लोगों अपना घर छोड़ना पड़ा। गर्म बादलों और ज्वालामुखीय पदार्थों ने सैकड़ों घरों और इमारतों को नष्ट कर दिया, जिससे क्षेत्र में आग लग गई। 1,584 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माउंट लेवोटोबी इंडोनेशिया के 127 सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है।
पहले 800 मीटर ऊंचाई तक फैली राख
इससे पहले ज्वालामुखी विज्ञान और भूगर्भीय आपदा न्यूनीकरण केंद्र के अनुसार, गुरुवार को इंडोनेशिया के पश्चिमी सुमात्रा प्रांत में माउंट मारापी में सुबह विस्फोट हुआ, जिससे राख 800 मीटर ऊंचाई तक हवा में फैल गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विस्फोट सुबह 8.54 बजे जकार्ता समय पर हुआ, जिसके बाद राख क्रेटर के पूर्व और उत्तर-पूर्व में फैल गई।
नदी किनारे रहने वालों के लिए भी अलर्ट जारी
निवासियों को क्रेटर के 4.5 किलोमीटर के दायरे में गतिविधियों से बचने की चेतावनी दी गई। ज्वालामुखी की ढलानों पर उत्पन्न होने वाली नदियों के किनारे रहने वालों को भारी बारिश के दौरान संभावित लावा प्रवाह के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई।
ऑस्ट्रेलिया के इस मैदान पर जमकर बरसता है विराट का बल्ला
गंभीर की जगह ये दिग्गज बन सकता है टेस्ट टीम का नया हेड कोच
पति डोनाल्ड ट्रंप से उम्र में इतनी छोटी हैं मेलानिया.. Age Difference जान फटी रह जाएंगी आँखें, दूसरी बीवी से भी थे इतने बड़े
Bigg Boss OTT 3 की विनर सना मकबूल, अब इस कार से मारेंगी टशन
ना गोवा ना कश्मीर, भारत में इस जगह पैसा बहाकर घूमते हैं रशियन; मानते हैं अपना दूसरा घर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited