जब एक साथ समुद्र में उतरे INS विक्रांत और विक्रमादित्य, दोनों का शौर्य देख खौफ में आ जाएंगे दुश्मन

भारत के दो विमान वाहक आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) और आईएनएस विक्रमादित्य (INS Vikramaditya) ने अरब सागर में बहु-वाहक संचालन और 35 से अधिक विमानों की तैनाती कर प्रभावशाली प्रदर्शन किया। भारत की यह ताकत देख दुश्मन नींद उड़ जाएगी।

आईएनएस विक्रांत और आईएनएस विक्रमादित्य ने किया प्रभावशाली प्रदर्शन
01 / 05

​आईएनएस विक्रांत और आईएनएस विक्रमादित्य ने किया प्रभावशाली प्रदर्शन​

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में बहु-वाहक संचालन और 35 से अधिक विमानों की समन्वित तैनाती कर प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन ने भारतीय नौसेना के पास मौजूद शानदार समुद्री कौशल को उजागर किया। आईएनएस विक्रांत और आईएनएस विक्रमादित्य का यह प्रदर्शन अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने, क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने और समुद्री क्षेत्र में सहयोगी गठजोड़ विकसित करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित कर सकता है।और पढ़ें

समुद्री क्षेत्र में भारत की तकनीकी सर्वोच्चता का प्रदर्शन
02 / 05

​समुद्री क्षेत्र में भारत की तकनीकी सर्वोच्चता का प्रदर्शन​

यह हिंद महासागर और उससे आगे समुद्री सुरक्षा और शक्ति प्रक्षेपण में सुधार के लिए भारतीय नौसेना के प्रयासों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि भी है। इस अभ्यास ने जहाजों, पनडुब्बियों और विमानों के विविध बेड़े के साथ-साथ दो विमान वाहक, आईएनएस विक्रमादित्य और स्वदेशी रूप से निर्मित आईएनएस विक्रांत को शामिल करके समुद्री क्षेत्र में भारत की तकनीकी सर्वोच्चता का प्रदर्शन किया।और पढ़ें

राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने में मिलेगी मदद
03 / 05

​राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने, क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने में मिलेगी मदद​

आईएनएस विक्रांत और आईएनएस विक्रमादित्य का यह प्रदर्शन अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने, क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने और समुद्री क्षेत्र में सहयोगी गठजोड़ विकसित करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित कर सकता है।

फ्लोटिंग सॉवरेन एयरफील्ड्स के रूप में काम करते हैं INS विक्रांत और विक्रमादित्य
04 / 05

​फ्लोटिंग सॉवरेन एयरफील्ड्स के रूप में काम करते हैं INS विक्रांत और विक्रमादित्य​

आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विक्रांत अभ्यास के दौरान फ्लोटिंग सॉवरेन एयरफील्ड्स के रूप में काम करते हैं। वे मिग-29K फाइटर जेट्स, MH60R, कामोव, सी किंग, चेतक और ALH हेलीकॉप्टरों सहित विभिन्न विमानों के लिए लॉन्चिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करते हैं। ये दो जहाज अभ्यास के केंद्रबिंदु हैं।

ये ऐसे मोबाइल बेस हैं कहीं भी हो सकते हैं तैनात
05 / 05

​ये ऐसे मोबाइल बेस हैं, कहीं भी हो सकते हैं तैनात​

आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विक्रांत ऐसे मोबाइल बेस हैं जो कहीं भी स्थित हो सकते हैं, जिससे मिशन के लचीलेपन में सुधार, उभरते खतरों की तीव्र प्रतिक्रिया और दुनिया भर में हमारे राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित रखने के लिए निरंतर हवाई संचालन की अनुमति मिलती है। इसके अलावा वे भारतीय मित्रों को विश्वास दिलाते हैं कि भारतीय नौसेना क्षेत्र के लिए आवश्यक सामूहिक सुरक्षा आवश्यकताओं की सहायता करने में सक्षम और तैयार दोनों है।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited