फेज-4 में बनेंगे दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर, हर दूसरे स्टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा
दिल्ली मेट्रो, दिल्ली की लाइफलाइन है। दिल्ली-NCR के लाखों लोग रोज दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं। दिल्ली मेट्रो के कई कॉरिडोर चालू हैं। यहां लोग आराम से, एसी ट्रेन का सफर करते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। दिल्ली मेट्रो के फेज चार में दो नए कॉरिडोर जल्द ही जुड़ेंगे। इन दो कॉरिडोर की खासियत यह होगी कि इनमें लगभग हर दूसरे स्टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा होगी।
कौन से दो कॉरिडोर
दिल्ली मेट्रो के जिन दो कॉरिडोर की बात हो रही है उसमें से एक गोल्डन लाइन है और दूसरा ग्रीन लाइन का विस्तार है। गोल्डन लाइन लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक के बीच बनाई जा रही है और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक ग्रीन लाइन का विस्तार होगा।
कॉरिडोर का काम शुरू
इन दोनों कॉरिडोर को मंजूरी मिल चुकी है और तीन महीने के इंदर ही दोनों कॉरिडोर के अलाइनमेंट का काम भी पूरा कर लिया गया है। यह कॉरिडोर किन इलाकों से गुजरेंगे और कहां-कहां से अनुमति लेनी होगी, इन सब बातों का खाका सर्वे के बाद ही तैयार होगा।
कब चलेगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो प्रबंधन का लक्ष्य इन दोनों कॉरिडोर पर इसी साल के अंत तक काम शुरू करने का है। अभी इनके पूरा होने के बारे में और मेट्रो कब से चलेगी इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है। यह दोनों कॉरिडोर मेट्रो के फेज-4 का हिस्सा हैं।
हर दूसरा स्टेशन इंटरचेंज
इन दोनों कॉरिडोर की कुल लंबाई 20.76 किमी होगी और इन पर कुल 8 इंटरचेंज स्टेशन होंगे। इंद्रप्रस्थ-इंद्रलोक कॉरिडोर अपने आप में अनोखा कॉरिडोर होगा, जिस पर हर दूसरे स्टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा होगी। 12 किमी लंबे इस कॉरिडोर पर 10 में से 5 स्टेशन इंटरचेंज होंगे।
गोल्डन लाइन पर तीन इंटरचेंज
लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक चलने वाली गोल्डन लाइन पर कुल 3 इंटरचेंज स्टेशन होंगे। यह लाइन दक्षिण दिल्ली में उन इलाकों को दिल्ली मेट्रो से जोड़ेगा जो मेट्रो नेटवर्क से 2-3 किमी के दायरे में हैं, लेकिन सीधे कनेक्टिविटी नहीं है।
अभी दिल्ली मेट्रो में कुल 56 इंटरचेंज स्टेशन हैं।
तमिलनाडु का सबसे बड़ा एयरपोर्ट?
Nov 23, 2024
सुनाई देती हैं चीखने-चिल्लाने की आवाज...खड़े होते ही कांप जाता है शरीर, भारत के भूतिया रेलवे स्टेशन
IAS की तैयारी करने वाले घोलकर पी जाएं ये किताब, हो जाएगी आधी से ज्यादा तैयारी
शोहरत की बुलंदी हो या फिर प्यार में रुसवाई, हमेशा ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रहा ये शख्स, आराध्या को भी है पसंद
जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में रचा इतिहास, दुनिया ने ठोका सलाम
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का एक राज ये भी...
Ghaziabad Upchunav Result 2024 Live: गाजियाबाद की सदर सीट पर भाजपा उम्मीदवार का गदर, 18 हजार से ज्यादा मतों से निकले आगे
Katehari Upchunav Result 2024 Live: कटेहरी में भाजपा-सपा में कांटे की टक्कर, BJP उम्मीदवार ने बनाई मामूली बढ़त
Kedarnath Upchunav Result 2024 Live: केदारनाथ में छह राउंड की गिनती पूरी, भाजपा को लगभग 3000 से ज्यादा मतों की बढ़त
बिजनौर में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई स्कॉरपियो, 8 दिन की बच्ची समेत चार लोगों की मौत
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024 Live: मामा के गढ़ में कांग्रेस को बढ़त, विजयपुर से भाजपा आगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited