फेज-4 में बनेंगे दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर, हर दूसरे स्टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा
दिल्ली मेट्रो, दिल्ली की लाइफलाइन है। दिल्ली-NCR के लाखों लोग रोज दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं। दिल्ली मेट्रो के कई कॉरिडोर चालू हैं। यहां लोग आराम से, एसी ट्रेन का सफर करते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। दिल्ली मेट्रो के फेज चार में दो नए कॉरिडोर जल्द ही जुड़ेंगे। इन दो कॉरिडोर की खासियत यह होगी कि इनमें लगभग हर दूसरे स्टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा होगी।
कौन से दो कॉरिडोर
दिल्ली मेट्रो के जिन दो कॉरिडोर की बात हो रही है उसमें से एक गोल्डन लाइन है और दूसरा ग्रीन लाइन का विस्तार है। गोल्डन लाइन लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक के बीच बनाई जा रही है और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक ग्रीन लाइन का विस्तार होगा।
कॉरिडोर का काम शुरू
इन दोनों कॉरिडोर को मंजूरी मिल चुकी है और तीन महीने के इंदर ही दोनों कॉरिडोर के अलाइनमेंट का काम भी पूरा कर लिया गया है। यह कॉरिडोर किन इलाकों से गुजरेंगे और कहां-कहां से अनुमति लेनी होगी, इन सब बातों का खाका सर्वे के बाद ही तैयार होगा।
कब चलेगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो प्रबंधन का लक्ष्य इन दोनों कॉरिडोर पर इसी साल के अंत तक काम शुरू करने का है। अभी इनके पूरा होने के बारे में और मेट्रो कब से चलेगी इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है। यह दोनों कॉरिडोर मेट्रो के फेज-4 का हिस्सा हैं।
हर दूसरा स्टेशन इंटरचेंज
इन दोनों कॉरिडोर की कुल लंबाई 20.76 किमी होगी और इन पर कुल 8 इंटरचेंज स्टेशन होंगे। इंद्रप्रस्थ-इंद्रलोक कॉरिडोर अपने आप में अनोखा कॉरिडोर होगा, जिस पर हर दूसरे स्टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा होगी। 12 किमी लंबे इस कॉरिडोर पर 10 में से 5 स्टेशन इंटरचेंज होंगे।
गोल्डन लाइन पर तीन इंटरचेंज
लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक चलने वाली गोल्डन लाइन पर कुल 3 इंटरचेंज स्टेशन होंगे। यह लाइन दक्षिण दिल्ली में उन इलाकों को दिल्ली मेट्रो से जोड़ेगा जो मेट्रो नेटवर्क से 2-3 किमी के दायरे में हैं, लेकिन सीधे कनेक्टिविटी नहीं है।
अभी दिल्ली मेट्रो में कुल 56 इंटरचेंज स्टेशन हैं।
T20 में कछुए की चाल से 11 हजार रन बनाने वाले प्लेयर
Jan 20, 2025
KHO-KHO वर्ल्ड चैंपियन टीम को नहीं मिली कोई प्राइज मनी? जानिए सच्चाई
चुपके-चुपके हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें
कौन हैं नीरज चोपड़ा की दुल्हनियां, खेल से है अटूट रिश्ता
Bigg Boss 18: आमिर खान को बाइक के पीछे बैठाकर सलमान खान ने कराई सैर, मस्ती देख याद आई 'अंदाज अपना अपना'
इतने हजार के जूते पहनती है राशा थड़ानी की डॉगी, खुद के वायरल सूट पर खर्च किए थे इतने लाख, गजब है रवीना की बेटी की रईसी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited