KGP एक्सप्रेस-वे से अलीगढ़ को जोड़ने वाले इंटरचेंज तैयार, अब सफर होगा आसान

केजीपी एक्सप्रेसवे से पलवल-अलीगढ़ रोड को जोड़ने के लिए पेलक में बन रहे इंटरचेंज का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। इंटरचेंज के बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। लोग आसानी से जेवर एयरपोर्ड सहित अन्य आस-पास के इलाकों में पहुंचेंगे। कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे को केजीपी के नाम से जाना जाता है।

इस महीने के अंत में शुरू होगा यातायात
01 / 07

इस महीने के अंत में शुरू होगा यातायात

रिपोर्टों की मानें तो इस महीन के अंत तक इंटरचेंज से यातायात शुरू हो जाएगा। इसके शुरू हो जाने पर यहां लगने वाले जाम सो लोगों को मुक्ति मिलेगी।

प्रदूषण के स्तर में आएगी कमी
02 / 07

प्रदूषण के स्तर में आएगी कमी​

लोग लंबे समय से इंटरचेंज का निर्माण पूरा हो जाने का इंतजार कर रहे थे। इसके शुरू हो जाने पर शहर के अंदर बडे़ वाहनों एवं ट्रकों का प्रवेश बंद हो जाएगा। इलाके में प्रदूषण का स्तर भी कम होगा।

इंटरचेंज बनाने की मांग उठी थी
03 / 07

​इंटरचेंज बनाने की मांग उठी थी

बता दें कि पलवल जिले से कुंडली-सोनीपत तक जाने वाले केएमपी एवं केजजीपी एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद पलवल-अलीगढ़ और पलवल-हसनपुर मार्गों पर इंटरचेंज बनाने की मांग उठी थी।

गडकरी ने दी थी मंजूरी
04 / 07

​गडकरी ने दी थी मंजूरी

लोगों की इस मांग को देखते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवन मंत्री नितिन गडकरी ने इंटरचेंज के निर्माण की मंजूरी दी थी। इसके निर्माण के लिए सरकार ने 65 करोड़ रुपए मंजूर किए।

इलाके में कारोबार तेज होगा
05 / 07

इलाके में कारोबार तेज होगा

साल 2023 में केजीपी एक्सप्रेस-वे को पलवल-अलीगढ़ मार्ग से जोड़ने के लिए इंटरचेंज का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। यह इंटरचेंज जेवर एयरपोर्ट से यातायात को आसान तो बनाएगा ही क्षेत्र में कारोबारी गतिविधियां भी तेज होंगी।

एनएच-19 पर स्थित है एक इंटरचेंज
06 / 07

​एनएच-19 पर स्थित है एक इंटरचेंज​

इस इंटरचेंज से सबसे अधिक फायदा पेलक, ताराका, घोड़ी, चांदहट, सिहौल, मीसा, गुरवाड़ी, किठवाड़ी, बड़ौली, खजूरका, बड़ोली सहित दर्जन भर गांवों को होगा। पलवल जिले के अंदर यह दूसरा इंटरचेंज होगा। पहला इंटरचेंज एनएच-19 पर स्थित है।

थोड़ा सा काम बाकी
07 / 07

थोड़ा सा काम बाकी

ठेकेदार सतीश चौधरी का कहना है कि इस इंटरचेंज का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। थोड़ा सा काम रह गया है जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited