ईरान के बड़े मिसाइल हमले के बाद मोसाद HQ के पास हुआ बड़ा गड्ढा, देखें हैरान कर देने वाली तस्वीरें
ईरान के बड़े मिसाइल हमले के बाद मोसाद मुख्यालय के पास विशाल गड्ढा हो गया है। इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान ने बड़ी गलती की है और चेतावनी दी है कि उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
ईरान
ईरान के बड़े मिसाइल हमले के बाद मोसाद मुख्यालय के पास विशाल गड्ढा हो गया है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान ने बड़ी गलती की है और चेतावनी दी है कि उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।और पढ़ें
बैलिस्टिक मिसाइलों
ईरान द्वारा कल रात दागी गई 180 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों में से एक इजरायली खुफिया सेवा मोसाद के तेल अवीव मुख्यालय के पास गिरी। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में तेहरान के मिसाइल हमले के बाद मोसाद मुख्यालय के पास एक बड़ा गड्ढा दिखाई दे रहा है।और पढ़ें
मोसाद
सीएनएन ने वीडियो का भौगोलिक पता लगाया और पाया कि यह वीडियो मोसाद मुख्यालय से तीन किलोमीटर से भी कम दूरी पर, हर्ज़लिया में एक ऊंची अपार्टमेंट इमारत से शूट किया गया था। वीडियो में एक विशाल गड्ढा दिखाया गया है जो एक पार्किंग स्थल जैसा प्रतीत होता है। मिसाइल हमले से धूल उड़ी और आस-पास पार्क किए गए कई वाहन मिट्टी से ढक गए। यह गड्ढा एक सिनेमा परिसर से कुछ सौ मीटर की दूरी पर है।और पढ़ें
इजरायली रक्षा बल
जब ईरान ने मिसाइलों की बौछार शुरू की तो इजराइली शहरों में हवाई हमले के सायरन बजने लगे और लगभग 10 मिलियन लोग सेफ जगहों पर शरण लेने के लिए भागे। इजरायली रक्षा बलों ने कहा है कि ज़्यादातर मिसाइलों को देश की उन्नत रक्षा प्रणालियों आयरन डोम और एरो द्वारा रोक दिया गया। लेकिन कुछ मिसाइलें ढाल को भेद गईं, जिससे मामूली क्षति हुई।और पढ़ें
मिसाइल अटैक
यह मिसाइल हमला इजरायली सैन्य हमलों में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह और हमास नेता इस्माइल हनीया की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया था। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान ने बड़ी गलती की है और चेतावनी दी है कि उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।और पढ़ें
World Saree day 2024: आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं ये खास साड़ियां, यूं ही नहीं नीता अंबानी भी खर्च देती हैं लाखों
25/2/5/35 का ये फॉर्मूला बना देगा करोड़पति, समझ लीजिए पूरी स्ट्रैटजी
57 साल के अक्षय कुमार ने इस पीले फल को बताया सेहत का खजाना, ऐसी डाइट लेकर दिखते हैं 40 जैसे यंग
IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने जड़ दिया सबसे तेज शतक
रविंद्र जडेजा अपनी ही टीम के बल्लेबाजों पर भड़के, रोहित-विराट को दी नसीहत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited