ईरान के पास मिसाइलों का जखीरा, तो इजराइल के एयर डिफेंस का तोड़ नहीं...जानिए कौन-कितना ताकतवर?
Iran vs Israel military: इजराइल पर ईरान के मिसाइल हमले के बाद मिडिल ईस्ट में जंग की आहट सुनाई दी है। दोनों ताकतवर देशों के बीच कभी भी युद्ध शुरू हो सकता है, जिसका खामियाजा दुनिया को भुगतना पड़ेगा। भले ही इजराइल तकनीक में कई गुना आगे हो, लेकिन ईरान के पास मिसाइलों का जखीरा है। दुनिया में मिलिट्री रैंकिंग की बात करें तो ईरान 14वें नंबर पर है। वहीं, इजराइल 17वें स्थान पर आता है। ऐसे में यह युद्ध कितना भयावह होगा, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है।


किसके पास कितने सैनिक
ईरान के पास 11.80 लाख सैनिक हैं। वहीं, इजराइल के पास 6.70 लाख सैनिकों की फौज है। हालांकि, इसमें ईरान के पास एक्टिव सैनिकों की संख्या 6.10 लाख ही है जबकि इजराइल में 1.70 लाख एक्टिव सैनिक हैं।


ईरान-इजराइल की एयरफोर्स में कितना दम
ईरान और इजराइल की एयरफोर्स की बात करें तो ईरान के पास कुल 551 एयरक्राफ्ट हैं। इजराइल के पास 612 हैं। ईरान के पास 186 फाइटर जेट, इजराइल के पास 241 हैं। ईरान के पास 86 ट्रांसपोर्ट विमाान हैं। इजराइल के पास सिर्फ 12 हैं। ईरान के पास 13 अटैक हेलिकॉप्टर हैं, इजराइल के पास 48 अटैक हेलिकॉप्टर हैं।
जमीनी जंग में कौन ताकतवर?
ईरान के पास 1996 टैंक हैं, इजराइल के पास 1370 टैंकों का जखीरा है। ईरान के पास आर्म्ड वाहन 65765 हैं, वहीं इजराइल केपास 43,407 हैं। ईरान के पास मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टर्स 775 तो इजराइल के पास 150 ही हैं।
अब नौसेना की बारी
ईरान के पास 19 सबमरीन हैं, इजराइल के पास 5 हैं। दोनों देशों के पास कोई भी एयरक्राफ्ट कैरियर, डेस्ट्रॉयर्स भी नहीं हैं। ईरान के पास 21 पेट्रोल वेसल तो इजराइल के पास 45 पेट्रोल वेसल हैं।
बैलिस्टक मिसाइलों का जखीरा
एक रिपोर्ट के अनुसार, मध्यपूर्व में सबसे ज्यादा मिसाइलें ईरान के पास ही हैं। उसके पास करीब 3000 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें हैं, जो क्लोज रेंज के साथ लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम हैं। ये मिसाइलें ईरान की सीमा से 2000 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन के ठिकाने को निशाना बना सकती हैं।
जराइल के आयरन डोम का जवाब नहीं
इजराइल का एयर डिफेंस सिस्टम आयरम डोम का दुनिया में कोई तोड़ नहीं है। यही डिफेंस सिस्टम के जरिए इजराइल खुद की सीमाओं को सुरक्षित रखता है। यह सिस्टम किसी भी हमले को खत्म करने में सक्षम है।
ईरान ने किया मिसाइल हमल
ईरान ने इजराइल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। बीती रात इजराइल पर ईरान ने करीब 180 मिसाइलें दागी हैं
इजराइल के साथ खुलकर आया अमेरिका
इजराइल के पक्ष में अमेरिका खुलकर उतर आया है। अगर जंग होती है तो अमेरिका, इजराइल का पक्ष लेगा। ऐसे में मिडिल ईस्ट में व्यापक युद्ध छिड़ सता है।
भारत-पाकिस्तान के बीच सिर्फ अटारी बॉर्डर नहीं, इन जगहों पर भी जुड़ी है सरहद
लीप का सहारा लेकर भी नहीं सुधर पाई इन TV शोज की कहानी, TRP के चक्कर में किया बेड़ा गर्क
भेड़ बकरी चराने वाले का बेटा बना IPS, यूपीएससी क्रैक कर रच दिया इतिहास
रोमांच से भरी होगी जंगल सफारी, नहीं भूल पाएंगे सफर, करीब से देख आएं एशियाई शेर
Top 7 TV Gossips: सीमा हैदर के सपोर्ट में आईं राखी सावंत, कीर्तन में मग्न दिखी दृष्टि धामी की 6 महीने की बेटी
जनजाति को आदिवासी कहना नहीं माना जाएगा अपराध; झारखंड हाईकोर्ट ने कर दी ये बड़ी टिप्पणी
Kerala : 'IED से उड़ा देंगे...', तिरुवनंतपुरम में होटलों को मिली धमकी; मचा हड़कंप, चप्पा-चप्पा खंगालने में जुटे अधिकारी
VIDEO: 'PAK रायनयिक ने गला काटने का किया इशारा'; लंदन में आमने-सामने आए भारतीय और पाकिस्तानी प्रदर्शनकारी
प्राइवेट जेट छोड़ इकॉनमी क्लास में यात्रा करते दिखे रजनीकांत, बिना मेकअप में देख लोगों ने कर दी तारीफ
8th Pay Commission Update: गठन से पहले 'वेतन से पेंशन तक' NC-JCM ने तैयार किया कॉमन मेमोरेंडम, जानें इसमें हैं क्या-क्या
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited