Island of Love: कुदरत का अजब करिश्मा! यहां है दिल के आकार का आइलैंड

Island of Love heart shaped island in Galesnjak Croatia

Island of Love कुदरत का अजब करिश्मा यहां है दिल के आकार का आइलैंड
01 / 06

Island of Love: कुदरत का अजब करिश्मा! यहां है दिल के आकार का आइलैंड

प्रकृति का अनोखा करिश्मा
02 / 06

प्रकृति का अनोखा करिश्मा

प्रकृति इतनी अनोखी है कि यह कभी-कभी अपने कारनामे से दुनिया के लोगों को हैरान कर देती है।

इस अनोखे आईलैंड को ही देख लीजिए
03 / 06

इस अनोखे आईलैंड को ही देख लीजिए

अब इस आईलैंड को ही देख लीजिए। दिल के आकार का अनोखा आईलैंड प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास है।

क्रोएशिया में मौजूद है दिल के आकार का आईलैंड
04 / 06

क्रोएशिया में मौजूद है दिल के आकार का आईलैंड

क्रोएशिया के गैलेसजैक में दिल के आकार का आइलैंड मौजूद है। जो अपने आकार से दुनियाभर के लोगों को हैरान कर देता है।

होती है कपल्स की रोमांटिक पार्टी
05 / 06

होती है कपल्स की रोमांटिक पार्टी

दिल के आकार का होने की वजह से इस जगह पर रोमांटिक पार्टी होती है और कपल्स के लिए यहां डिनर का इंतजाम किया जाने लगा है।

पॉपुलर सेलिब्रिटी आती हैं छुट्टियां मनाने
06 / 06

पॉपुलर सेलिब्रिटी आती हैं छुट्टियां मनाने

दुनियाभर के तमाम सेलिब्रिटी यहां अपने पूरे परिवार के साथ आकर छुट्टियां एंजॉय करते हैं। मशहूर बिजनेसमैन जेफ बेजोस यहां छुट्टियां मनाने आ चुके हैं। इसके अलावा सिंगर बियॉन्से और माइकल जॉर्डन सहित कई प्रसिद्ध हस्तियां यहां आ चुकी हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited