कौन था हमास का चीफ इस्माइल हानीया, इजरायल के लिए बना हुआ था मौत का दूसरा नाम

इजरायल के वर्षों से सिरदर्द बने हमास सरगना इस्माइल हानिया मारा गया है। उसकी हत्या ईरान की राजधानी तेहरान में की गई है। इस्माइल हानिया का जन्म साल 1962 में गाजा पट्टी के अल-शती शरणार्थी शिविर में हुआ था। वो साल 2006 से लेकर 2007 तक फलस्तीन प्राधिकरण के प्रधानमंत्री के तौर पर काम कर चुका था। साल 2017 में उसे खालिद मेशाल की जगह हमास चीफ बनाया गया था।

इस्माइल हनीया
01 / 05

​​इस्माइल हनीया​

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने बुधवार को कहा कि ईरान की राजधानी तेहरान में हुए हमले में हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हानीया की मौत हो गई है। मेहर समाचार एजेंसी को दिए गए एक बयान में आईआरजीसी ने कहा कि तेहरान में उनके आवास को निशाना बनाकर इस्माइल हनीया और उनके एक अंगरक्षक की हत्या कर दी गई। और पढ़ें

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स
02 / 05

​इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स

बता दें, 6 मई 2017 को गाजा पट्टी पर शासन करने वाले फिलिस्तीनी राजनीतिक आंदोलन हमास ने खालिद मेशाल की जगह इस्माइल अब्दुलसलाम अहमद हानीया को समूह के राजनीतिक ब्यूरो का प्रमुख चुना था। 1948 में इजरायल राज्य के निर्माण के बाद असकलान शहर से भागे माता-पिता के घर गाजा के शाती शरणार्थी शिविर में जन्मे इस्माइल हानिया ने गाजा में अल-अजहर संस्थान में पढ़ाई की थी और गाजा में इस्लामिक विश्वविद्यालय से अरबी साहित्य में डिग्री हासिल की। और पढ़ें

इस्लामिक स्टूडेंट ब्लॉक
03 / 05

​​इस्लामिक स्टूडेंट ब्लॉक ​

1983 में विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान वो इस्लामिक स्टूडेंट ब्लॉक में शामिल हो गया था, जहां से हमास को मजबूत किया गया। हमास और ईरानी मीडिया के मुताबिक, तेहरान में मारा गया इस्माइल हानिया आतंकवादी संगठन हमास के साथ लंबे समय से जुड़ा हुआ था और उसके पॉलिटिकल विंग का प्रमुख था। माना जाता है, कि इस्लाइल हानिया ने ही 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में हुए हमले की साजिश रची थी। 62 साल का इस्माइल 1980 के दशक में प्रथम इंतिफादा यानि फिलीस्तीनी विद्रोह के दौरान हमास में शामिल हो गया था।और पढ़ें

हमास
04 / 05

​​हमास ​

जैसे-जैसे हमास की शक्ति बढ़ती गई, इस्माइल हानिया का भी प्रमोशन होता गया और 2004 में उसे एक सीक्रेट सामूहिक नेतृत्व का हिस्सा नियुक्त किया गया, फिर 2006 में उसे फिलिस्तीनी प्राधिकरण का प्रधानमंत्री नामित किया गया। उसने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के साथ शांति वार्ता में भाग लिया था। और इस साल की शुरुआत में कतर के अमीर, शेख हमद बिन खलीफा अल-थानी और चीनी राजनयिक वांग केजियान सहित अन्य विश्व नेताओं से मुलाकात की थी।और पढ़ें

ईरान
05 / 05

​​ईरान ​

अभी हाल में ही ईरान के सर्वोच्च नेता सैय्यद अली होसैनी खामेनेई ने हमास प्रमुख इस्माइल हनीयेह के साथ बैठक की। खामेनेई ने हनीया के साथ अपनी बैठक की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा कीं थी। एक्स पर एक पोस्ट में, खामेनेई के कार्यालय ने कहा कि इमाम खामेनेई ने फिलिस्तीनी इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हनिया और फिलिस्तीनी इस्लामी जिहाद आंदोलन के महासचिव ज़ियाद अल-नखलाह से मुलाकात की।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited