गगनयान को लेकर आया नया अपडेट, भारतीय एस्ट्रोनॉट के साथ क्या करने जा रहा इसरो?
Gaganyaan Mission update: भारत के बहुप्रतीक्षित गगनयान मिशन को लेकर नया अपडेट सामने आया है। भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने अपने इस खास मिशन की तैयारियां तेज कर दी हैं। पहली बार अंतरिक्ष की सैर करने जा रहे भारतीय एस्ट्रोनॉट को इसरो ट्रेनिंग के लिए अमेरिका भेजेगा। अमेरिकी एजेंसी नासा इन एस्ट्रोनॉट को गगनयान मिशन के लिए तैयार करेगी और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के मॉड्यूल में रहने और काम करने के तौर-तरीके सिखाएगी।
चार एस्ट्रोनॉट को दी गई है ट्रेनिंग
भारत ने अपने खास मिशन गगनयान के लिए चार एस्ट्रोनॉट को ट्रेनिंग दी है। हालांकि, इसमें से दो एस्ट्रोनॉट को ही इंटरनेशन स्पेस स्टेशन जाने के लिए चुना गया है।
नासा से ट्रेनिंग लेंगे एस्ट्रोनॉट
इसरो अपने दो एस्ट्रोनॉट को ट्रेनिंग के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के पास भेजेगा। ये एस्ट्रोनॉट यहां रहकर इंटरनेशन स्पेस स्टेशन के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।
पहले ही हो चुकी है गगनयान की ट्रेनिंग
इसरो इन एस्ट्रोनॉट को पहले ही गगनयान के जरिए अंतरिक्ष की सैर करने की ट्रेनिंग दे चुका है। लेकिन ये एस्ट्रोनॉट इंटरनेशन स्पेस स्टेशन तक का सफर तय करेंगे। इसलिए उन्हें आगे की ट्रेनिंग नासा देगा।
नासा के साथ इसरो पूरा करेगा मिशन
भारत अपने इस मिशन को नासा के सहयोग से पूरा करेगा। सूत्रों के मुताबिक, दो एस्ट्रोनॉट में से कोई एक ही इंटरनेशन स्पेस स्टेशन तक जाएगा।
कब शुरू होगा मिशन
इसरो और नासा की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मिशन अक्टूबर 2024 के बार शुरू हो सकता है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाला एकलौता बॉलर
विश्व चैंपियन गेंदबाज बना दिल्ली कैपिटल्स का नया बॉलिंग कोच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत के इनकार के बाद पाकिस्तान ने दी ICC को बड़ी धमकी
Stars Spotted Today: 'कंगुवा' स्टार सूर्या की सादगी ने लूटी लाइमलाइट, सारा अली खान अंदाज ने बनाया दीवाना
वीकेंड पर होगा पैसा वसूल.. दिल्ली में ही रोमांटिक स्टे के लिए बुक करें ये Resorts
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited