इटली में बाढ़ का खौफनाक मंजर, घरों-बाजार में समाया पानी, कृषि फॉर्म पानी में डूबे

इटली में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। सड़कों और खेतों में पानी भर गया है। बारिश एवं बाढ़ से सबसे ज्यादा तबाही देश के उत्तरी इलाके एमिलिया-रोमाग्ना इलाके में हुई है।

एमिलिया रोमाग्ना इलाके में 5000 से ज्यादा कृषि फॉर्म पानी में डूब गए हैं। इस बाढ़ से इटली की फ्रूट वैली को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
01 / 08

एमिलिया रोमाग्ना इलाके में 5000 से ज्यादा कृषि फॉर्म पानी में डूब गए हैं। इस बाढ़ से इटली की 'फ्रूट वैली' को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

एमिलिया रोमाग्ना के राष्ट्रपति स्टिफानो बोनाचिनी का कहना है कि यह आपदा भूकंप की तरह भीषण है।
02 / 08

एमिलिया रोमाग्ना के राष्ट्रपति स्टिफानो बोनाचिनी का कहना है कि यह आपदा भूकंप की तरह भीषण है।

समझा जाता है कि सरकार अगले सप्ताह एमिलिया-रोमाग्ना को इस आपदा से राहत पहुंचाने के लिए 20 मिलियन यूरो की आर्थिक मदद जारी कर सकती है।
03 / 08

समझा जाता है कि सरकार अगले सप्ताह एमिलिया-रोमाग्ना को इस आपदा से राहत पहुंचाने के लिए 20 मिलियन यूरो की आर्थिक मदद जारी कर सकती है।

मई के शुरुआत में भी यहां बाढ़ आई थी। तब सरकार ने इस क्षेत्र के लिए 10 मिलियन यूरो की आर्थिक सहायता दी थी।
04 / 08

मई के शुरुआत में भी यहां बाढ़ आई थी। तब सरकार ने इस क्षेत्र के लिए 10 मिलियन यूरो की आर्थिक सहायता दी थी।

बाढ़ का प्रकोप इतना ज्यादा है कि इस सप्ताहांत होने वाली एमीलिया-रोमाग्ना ग्रां प्री फार्मूला वन रेस को रद्द कर दिया गया।
05 / 08

बाढ़ का प्रकोप इतना ज्यादा है कि इस सप्ताहांत होने वाली एमीलिया-रोमाग्ना ग्रां प्री फार्मूला वन रेस को रद्द कर दिया गया।

फार्मूला वन एफवन ने कहा कि उन्होंने इटली के नेताओं से सलाह मशविरे के बाद सुरक्षा कारणों और आपात सेवाओं पर अतिरिक्त बोझ डालने से बचने के लिए यह फैसला किया है।
06 / 08

फार्मूला वन (एफवन) ने कहा कि उन्होंने इटली के नेताओं से सलाह मशविरे के बाद सुरक्षा कारणों और आपात सेवाओं पर अतिरिक्त बोझ डालने से बचने के लिए यह फैसला किया है।

रावेन्ना के समीप कैस्टल बोलोग्नीज कस्बे के निवासियों का बुरा हाल है। उनके घर पानी और कीचड़ से भर गए हैं।
07 / 08

रावेन्ना के समीप कैस्टल बोलोग्नीज कस्बे के निवासियों का बुरा हाल है। उनके घर पानी और कीचड़ से भर गए हैं।

दुकानदार एनरिको रोटोनी ने कहा कि यह सब देखना बहुत ही भयानक है। बहुत सारी चीजें बर्बाद हो गई हैं लेकिन हमें आगे बढ़ने की जरूरत है।
08 / 08

दुकानदार एनरिको रोटोनी ने कहा कि यह सब देखना बहुत ही भयानक है। बहुत सारी चीजें बर्बाद हो गई हैं लेकिन हमें आगे बढ़ने की जरूरत है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited