इटली में बाढ़ का खौफनाक मंजर, घरों-बाजार में समाया पानी, कृषि फॉर्म पानी में डूबे

इटली में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। सड़कों और खेतों में पानी भर गया है। बारिश एवं बाढ़ से सबसे ज्यादा तबाही देश के उत्तरी इलाके एमिलिया-रोमाग्ना इलाके में हुई है।

01 / 08
Share

एमिलिया रोमाग्ना इलाके में 5000 से ज्यादा कृषि फॉर्म पानी में डूब गए हैं। इस बाढ़ से इटली की 'फ्रूट वैली' को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

02 / 08
Share

एमिलिया रोमाग्ना के राष्ट्रपति स्टिफानो बोनाचिनी का कहना है कि यह आपदा भूकंप की तरह भीषण है।

03 / 08
Share

समझा जाता है कि सरकार अगले सप्ताह एमिलिया-रोमाग्ना को इस आपदा से राहत पहुंचाने के लिए 20 मिलियन यूरो की आर्थिक मदद जारी कर सकती है।

04 / 08
Share

मई के शुरुआत में भी यहां बाढ़ आई थी। तब सरकार ने इस क्षेत्र के लिए 10 मिलियन यूरो की आर्थिक सहायता दी थी।

05 / 08
Share

बाढ़ का प्रकोप इतना ज्यादा है कि इस सप्ताहांत होने वाली एमीलिया-रोमाग्ना ग्रां प्री फार्मूला वन रेस को रद्द कर दिया गया।

06 / 08
Share

फार्मूला वन (एफवन) ने कहा कि उन्होंने इटली के नेताओं से सलाह मशविरे के बाद सुरक्षा कारणों और आपात सेवाओं पर अतिरिक्त बोझ डालने से बचने के लिए यह फैसला किया है।

07 / 08
Share

रावेन्ना के समीप कैस्टल बोलोग्नीज कस्बे के निवासियों का बुरा हाल है। उनके घर पानी और कीचड़ से भर गए हैं।

08 / 08
Share

दुकानदार एनरिको रोटोनी ने कहा कि यह सब देखना बहुत ही भयानक है। बहुत सारी चीजें बर्बाद हो गई हैं लेकिन हमें आगे बढ़ने की जरूरत है।