Giorgia Meloni: बेहद पॉपुलर इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, उनसे जुड़ी खास बातें जानते हैं आप!
जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) का नाम दुनिया की पॉवरफुल और बेहद पॉपुलर लीडर्स में शुमार होता है, 47 साल की जॉर्जिया मेलोनी वर्ष 2022 में इटली की पीएम बनी थीं वह वहां की प्रधानमंत्री बनने वाली पहली महिला हैं।
मेलोनी 2022 से इटली की प्रधानमंत्री के रूप में
जॉर्जिया मेलोनी एक इतालवी राजनीतिज्ञ हैं, जो अक्टूबर 2022 से इटली की प्रधानमंत्री के रूप में हैं, इस पद को संभालने वाली पहली महिला हैं। 2006 से चैंबर ऑफ डेप्युटीज की सदस्य , उन्होंने 2014 से दक्षिणपंथी ब्रदर्स ऑफ इटली (FdI) राजनीतिक पार्टी का नेतृत्व किया है और 2020 से यूरोपीय कंजर्वेटिव और रिफॉर्मिस्ट पार्टी की अध्यक्ष हैं। और पढ़ें
इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री
जॉर्जिया मेलोनी (Italy PM Giorgia Meloni) इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं
उभरती हुई ताकतवर नेता
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की पहचान एक उभरती हुई ताकतवर नेता के तौर पर है
यूरोपियन चुनावों में शानदार प्रदर्शन
मेलोनी की पार्टी ने पिछले साल यूरोपियन चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया था
जॉर्जिया मेलोनी का शुमार
जॉर्जिया मेलोनी का शुमार जी-7 के बड़े नेताओं के तौर पर हो रहा है
मेलोनी का जन्म
मेलोनी का जन्म 15 जनवरी 1977 को दक्षिणी रोम के गारबेटेला में हुआ था
'ब्रदर्स ऑफ इटली'
जॉर्जिया मेलोनी 'ब्रदर्स ऑफ इटली' नाम की पॉलिटिकल पार्टी की सह-संस्थापक हैं
राइट विंग पार्टी 'इटैलियन सोशल मूवमेंट'
15 साल की उम्र में जॉर्जिया मेलोनी ने राइट विंग पार्टी 'इटैलियन सोशल मूवमेंट' (MSI) जॉइन कर ली
धोनी के दोस्त ने ऋषभ पंत को लेकर कर दी भविष्यवाणी, कहा- टूट सकता है रिकॉर्ड
पैन नंबर एक्टिव है या नहीं, घर बैठे आसानी से ऐसे करें पता
Photos: दुनिया के पांच सबसे अनोखे पक्षी, जो आसमान में उड़ते समय पूरी कर लेते हैं अपनी नींद
डायबिटीज के मरीज के लिए चीनी से भी खतरनाक है ये चीज, 100 स्पीड से बढ़ाती है ब्लड शुगर, करें डाइट से बाहर
IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में रचा इतिहास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited