जम्हूरियत का जश्न : आतंक का गढ़ रहे शोपियां में बंपर मतदान, किश्तवाड़ में रिकॉर्ड वोटिंग

जम्मू कश्मीर में बुधवार को पहले चरण में 24 सीटों पर मतदान हुई। पहले चरण में करीब 59 प्रतिशत मतदान हुआ। यह पिछले सात चुनावों में सबसे अधिक है। किश्तवाड़ जिले में सबसे अधिक 77 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पुलवामा जिले में सबसे कम 46 प्रतिशत मतदान हुआ।

आतंक का गढ़ रहे शोपियां में बंपर मतदान
01 / 05

​आतंक का गढ़ रहे शोपियां में बंपर मतदान

जम्मू कश्मीर में बुधवार को पहले चरण में 24 सीटों पर मतदान हुई। पहले चरण में करीब 59 प्रतिशत मतदान हुआ। यह पिछले सात चुनावों में सबसे अधिक है। किश्तवाड़ जिले में सबसे अधिक 77 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पुलवामा जिले में सबसे कम 46 प्रतिशत मतदान हुआ।

219 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
02 / 05

219 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला​

करीब 23 लाख से अधिक मतदाता 90 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित 219 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए मतदान करने के पात्र थे। डोडा जिले में 69.33 प्रतिशत, रामबन जिले में 67.71 प्रतिशत, कुलगाम जिले में 61.57 प्रतिशत, अनंतनाग जिले में 54.17 प्रतिशत और शोपियां जिले में 53.64 प्रतिशत मतदान हुआ।

सात जिलों में कम मतदान
03 / 05

सात जिलों में कम मतदान

निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के सात जिले पारंपरिक रूप से कम मतदान प्रतिशत वाले निर्वाचन क्षेत्र रहे हैं और पिछले कुछ चुनावों में तो प्रतिशत एकल अंक को भी पार नहीं कर पाया था।

किश्तवाड़ में बवाल थमा
04 / 05

किश्तवाड़ में बवाल थमा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें एक पुलिसकर्मी को कथित तौर पर आपा खोते हुए तथा किश्तवाड़ में एक मतदान केंद्र के बाहर अपनी बंदूक तानते हुए देखा गया, बाद में पुलिसकर्मी के सहकर्मियों ने उन्हें काबू किया।

मुकाबला भाजपा और कांग्रेस नेक्रां के बीच
05 / 05

मुकाबला भाजपा और कांग्रेस, नेक्रां के बीच

इस बार चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के बीच है। पीडीपी अलग चुनाव लड़ रही है। एनसी ने अनुच्छेद 370 की वापसी कराने का वादा किया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited