कानपुर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण पूरा, 26 मई को उद्घाटन, यूपी को मिलेगी नई उड़ान, देखें तस्वीरें

Kanpur Airport New Terminal Building: उत्तर प्रदेश के कानपुर में चकेरी एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण पूरा हो गया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में उद्घाटन करेंगे।

लगातार हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नए टर्मिनल भवन का हुआ निर्माण
01 / 08

​लगातार हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नए टर्मिनल भवन का हुआ निर्माण​

उत्तर प्रदेश के कानपुर में चकेरी एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन निर्माण पूरा हो गया है। हवाई यात्रियों की निरंतर बढ़ती संख्या को देखते हुए इसका निर्माण किया गया।

उद्घाटन में पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल
02 / 08

​उद्घाटन में पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल​

सीएम योगी आदित्यनाथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में 26 मई को कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। वर्चुअली पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं।

अभी दिल्ली बेंगलुरू और मुंबई के लिए है सीधी
03 / 08

​अभी दिल्ली, बेंगलुरू और मुंबई के लिए है सीधी​

वर्तमान में कानपुर एयरपोर्ट से तीन बड़े शहरों- दिल्ली, बेंगलुरू और मुंबई के लिए सीधी उड़ान की सेवा उपलब्ध है।

अन्य शहरों के लिए उड़ान में होगी सुविधा
04 / 08

​अन्य शहरों के लिए उड़ान में होगी सुविधा​

कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन के बाद दूसरे शहरों के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।

नई बिल्डिंग में ग्लोसाइन बोर्ड की व्यवस्था
05 / 08

​नई बिल्डिंग में ग्लोसाइन बोर्ड की व्यवस्था​

कानपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक नई बिल्डिंग में ग्लोसाइन बोर्ड की व्यवस्था है, जो 500 मीटर दूर से ही दिखाई देगा। ग्लोसाइन बोर्ड, लाइटिंग और फौव्वारे की टेस्टिंग की जा चुकी है।

दिन-रात उड़ान भरेंगे विमान
06 / 08

दिन-रात उड़ान भरेंगे विमान

कानपुर एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग के 26 मई को उद्घाटन के बाद से दिन-रात दोनों समय विमान उड़ान भरेंगे।

लगाई गई एप्रोच लाइट
07 / 08

​लगाई गई एप्रोच लाइट​

कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के 2800 मीटर रनवे पर एक कीमी तक एप्रोच लाइट लगाई गई है। एप्रोच लाइट लग जाने के बाद घने अंधेरे और कोहरे में भी एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग आसानी से हो सकेगी।

कुल लागत 143 करोड़ रुपए
08 / 08

​कुल लागत 143 करोड़ रुपए​

कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बनाने में कुल खर्च 143 करोड़ रुपए हुआ है। यात्रियों की क्षमता 300 है। टैक्सी लिंकवे की लंबाई 710 मीटर है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited