थ्री लेयर सिक्योरिटी में रहते हैं Karauli Sarkar, 14 एकड़ में फैला रखा है साम्राज्य, दवाओं से भी महंगा है संतोष भदौरिया का इलाज
कानपुर में करौली सरकार वाले संतोष भदौरिया थ्री लेयर सिक्योरिटी घेरे में रहते हैं। उनका आश्रम (एक किस्म का साम्राज्य) पूरे 14 एकड़ में फैला हुआ है, जहां पर उनका कथित चमत्कारी इलाज दवाओं और मेडिकल ट्रीटमेंट से भी अधिक महंगा मालूम पड़ता है।
हर समय साथ रहते हैं सिक्योरिटी गार्ड्स
कानपुर में करौली सरकार वाले संतोष भदौरिया थ्री लेयर सिक्योरिटी घेरे में रहते हैं। उनका आश्रम (एक किस्म का साम्राज्य) पूरे 14 एकड़ में फैला हुआ है, जहां पर उनका कथित चमत्कारी इलाज दवाओं और मेडिकल ट्रीटमेंट से भी अधिक महंगा मालूम पड़ता है।
आश्रम में एंट्री और समस्या बताने के लिए कटानी पड़ती है रसीद
भदौरिया का लव-कुश आश्रम बिधनू (थाना क्षेत्र) के करौली गांव में है, जहां वह झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र के जरिए इलाज का दावा करते हैं। वहां पर मिलने वाला इलाज मेडिकल ट्रीटमेंट से भी है महंगा है। आश्रम में सिर्फ प्रवेश और अपनी समस्या बताने के लिए 2600 रुपए की रसीद कटानी पड़ती है।
नौ हवन, नौ दिन और रकम- 31500 रुपए
आश्रम में हवन के लिए हवन सामग्री किट के लिए 3500 रुपए चुकाने पड़ते हैं। किसी भी समस्या के हल के लिए कम से कम नौ हवन तो कराने पड़ते हैं और ये नौ दिनों तक चलते हैं। इस पूजा पर 31500 रुपए का खर्च आता है और अगर आपको इमरजेंसी में इलाज चाहिए तब उसके लिए 1.51 लाख खर्च करने पड़ते हैं।
झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र के जरिए इलाज का दावा
भदौरिया का दावा है कि उनके आश्रम में दूर-दूर से लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं, जहां उनका हल किया जाता है। हालांकि, उनका पूरा आश्रम 14 एकड़ में फैला है, जहां पर बाबा एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं। मौजूदा समय में उनके पास तीन रेंज रोवर कार्स बताई जाती हैं और वह अकूत संपत्ति के मालिक हैं, जबकि किसी समय में वह स्कूटर से चला करते थे।
बाबा के चारों-ओर हर वक्त रहते हैं बाउंसर्स
करौली सरकार के आश्रम में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगे हैं। रोचक बात है कि वह थ्री लेयर सिक्योरिटी में रहते हैं और लगभग हर समय उनके चारों ओर बाउंसर रहते हैं।
यूपी की 5 सबसे टॉप यूनिवर्सिटी, एक में भी कर ली पढ़ाई तो लाइफ सेट
महाकुंभ में लगा आओ डुबकी, 6 दिन 5 रात का है पैकेज, रहने खाने की नो टेंशन
पेट की गैस और कब्ज करती है परेशान, दूध में घोलकर पी जाएं ये 1 चीज, एक झटके में पेट की गंदगी होगी साफ
KHO-KHO वर्ल्ड चैंपियन टीम को नहीं मिली कोई प्राइज मनी? जानिए सच्चाई
चुपके-चुपके हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited