काशी गंगा आरती ने G20 डिप्लोमैट्स का जीता दिल, योगी सरकार के ग्रैंड वेलकम से हुए अभिभूत

Kashi Ganga Aarti, G20 Diplomats Grand Welcome: G20 समिट में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे विदेशी डिप्लोमेट्स ने विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए। योगी सरकार के भव्य स्वागत से विदेशी डिप्लोमेट्स गदगद हो गए। वे गंगा आरती में शामिल हुए। इस मौके पर दशाश्वमेध घाट 11000 दीपों से सजाया गया।

काशी गंगा आरती ने G20 डिप्लोमैट्स का जीता दिल योगी सरकार के ग्रैंड वेलकम से हुए अभिभूत
01 / 08

काशी गंगा आरती ने G20 डिप्लोमैट्स का जीता दिल, योगी सरकार के ग्रैंड वेलकम से हुए अभिभूत

Kashi Ganga Aarti, G20 Diplomats Grand Welcome: G20 समिट में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे विदेशी डिप्लोमेट्स ने विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए। योगी सरकार के भव्य स्वागत से विदेशी डिप्लोमेट्स गदगद हो गए। वे गंगा आरती में शामिल हुए। इस मौके पर दशाश्वमेध घाट 11000 दीपों से सजाया गया।

जी-20 डिप्लोमैट्स का योगी सरकार ने काशी में किया ग्रैंड वेलकम
02 / 08

​जी-20 डिप्लोमैट्स का योगी सरकार ने काशी में किया ग्रैंड वेलकम​

G20 समिट में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे विदेशी डिप्लोमेट्स रविवार शाम दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा सेवा निधि की भव्य आरती देख मंत्रमुग्ध हो गये। योगी सरकार की ओर से विदेशी आगंतुकों के सत्कार के लिए यहां महाआरती का आयोजन किया गया।

गंगा तट पर ग्रैंड वेलकम से अभिभूत हुए जी-20 डिप्लोमैट्स
03 / 08

​गंगा तट पर ग्रैंड वेलकम से अभिभूत हुए जी-20 डिप्लोमैट्स​

गंगा तट पर ग्रैंड वेलकम से जी-20 के डिप्लोमैट्स भी अभिभूत दिखे। इसके लिए जिला प्रशासन और गंगा सेवा निधि की ओर से तैयारियों को पहले ही पूरा करा लिया गया था।

गंगा सेवा आरती में शामिल हुए दिग्गज राष्ट्रों के डिप्लोमैट्स
04 / 08

​गंगा सेवा आरती में शामिल हुए दिग्गज राष्ट्रों के डिप्लोमैट्स​

वाराणसी में विदेशी डेलिगेशन दशाश्वमेध घाट पर भगवती मां गंगा की आरती में शामिल हुए। इनमें कई देशों डिप्लोमैट्स शामिल थे।

दशाश्वमेध घाट की आरती को योगी सरकार ने दुनिया में दी नई पहचान
05 / 08

​दशाश्वमेध घाट की आरती को योगी सरकार ने दुनिया में दी नई पहचान​

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में दशाश्वमेध की आरती पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बना चुकी है।

काशीवासियों के लिए हर्षोल्सास का अवसर
06 / 08

​काशीवासियों के लिए हर्षोल्सास का अवसर​

काशीवासियों के लिए हर्षोल्सास की बात है कि G-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयास से वाराणसी में इसकी बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।

देव दीपावली की तर्ज पर आयोजित हुई मां गंगा की भव्य महाआरती
07 / 08

​देव दीपावली की तर्ज पर आयोजित हुई मां गंगा की भव्य महाआरती​

गंगा सेवा निधि की ओर से नौ अर्चकों ने मां गंगा की भव्य महाआरती की साथ ही 18 देव कन्याएं भी आरती में शामिल हुईं।

11000 दीपों से जगमग हो उठा दशाश्वमेध घाट का कोना-कोना
08 / 08

​11000 दीपों से जगमग हो उठा दशाश्वमेध घाट का कोना-कोना​

मां गंगा की महाआरती को ओर भी भव्यता प्रदान कर रही थी। इस अवसर पर 11000 दीपों से दशाश्वमेध घाट को भव्य रूप से सजाया गया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited