दिल्ली में किन-किन रास्तों से होती है एंट्री, जानें किसान आंदोलन से बॉर्डर पर क्या-क्या बदलेगा
Kisan Andolan: सैकड़ों किसान बुधवार सुबह एक बार फिर अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू करने के लिए पंजाब-हरियाणा की दो सीमाओं पर डटे रहे। आपको बताते हैं कि दिल्ली में दाखिल होने के लिए किन-किन सीमाओं का इस्तेमाल हो सकता है।
सिंघु बॉर्डर: दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे
हरियाणा से सटे सिंघु सीमा पर लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यातायात के लिए यह मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। किसानों के दिल्ली मार्च को रोकने के लिए सिंघु बॉर्डर के पास एक गांव में सड़क का एक हिस्सा खोद दिया गया।
टिकरी बॉर्डर: दिल्ली-रोहतक हाईवे
इसी तरह दिल्ली में रोहतक के रास्ते से प्रवेश करने वाले टिकरी बॉर्डर को भी यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इससे लोगों को आवाजाही में भारी मुसीबतें झेलनी पड़ रही है।
गाजीपुर बॉर्डर: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे
गाजीपुर बॉर्डर पर अभी भी विनियमित तरीके से वाहनों की आवाजाही की अनुमति है। उत्तर प्रदेश से लगी अप्सरा और गाजीपुर सीमाएं यातायात के लिए खुली हैं लेकिन दोनों पर भारी सुरक्षा बल तैनात है।
रजोकरी बॉर्डर: दिल्ली-जयपुर हाईवे
किसानों के दिल्ली कूच के चलते जयपुर हाईवे के जरिए दिल्ली में प्रवेश करने वालों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
डीएनडी बॉर्डर: दिल्ली-नोएडा
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर नोएडा के रास्ते दिल्ली जाने वाले डीएनडी बॉर्डर पर भी भारी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।
सीमापुरी बॉर्डर: दिल्ली-गाजियाबाद
गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले सीमापुरी बॉर्डर पर भी भारी पुलिस तैनात है। इस रास्ते का इस्तेमाल करने वालों का ट्रैफिक जान झेलना पड़ रहा है।
लोनी बॉर्डर: दिल्ली-गाजियाबाद
गाजियाबाद से दिल्ली का सफर तय करने वालों को लोनी बॉर्डर पर भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। किसान आंदोलन के चलते यहां भी यातायात प्रभावित हो रहा है।
बदरपुर बॉर्डर: दिल्ली-आगरा हाईवे
किसान आंदोलन के चलते सुरक्षाबलों और पुलिस ने भारी इंतजाम किए हैं। आगरा से दिल्ली आने वाले हाईवे बदरपुर बॉर्डर पर यातायात थोड़ा प्रभावित हुआ है।
लिंक रोड बॉर्डर: दिल्ली-नोएडा
दिल्ली में प्रवेश करने वाली सीमाओं पर भारी पुलिसबल और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। लिंक रोड बॉर्डर पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है।
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited