बेहद खूबसूरत है कर्नाटक का Shivamogga airport, तस्वीरें देख आप रह जाएंगे दंग
Know all detail about Shivamogga Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को शिवमोग्गा एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। हवाई अड्डे का नाम 20वीं सदी के कवि कुवेम्पु के नाम पर रखा गया है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पीएम मोदी शहर से करीब 15 किमी दूर सोगने में हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे।
कर्नाटक का शिवमोग्गा एयरपोर्ट है गजब का खूबसूरत
शिवमोग्गा एयरपोर्ट कमल के आकार का है। इसे बनाने में 384 रुपये खर्च किए गए हैं। बेंगलुरु हवाई अड्डे के बाद कर्नाटक में इस एयरपोर्ट पर दूसरा सबसे लंबा रनवे है।
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक में शिवमोग्गा हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। हवाई अड्डे, का निर्माण केंद्र सरकार की UDAN योजना के तहत किया गया है। यह कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
बड़ी खूबियों से लैस
हवाई अड्डे का निर्माण कुल 662.38 एकड़ क्षेत्र में किया गया है। इसमें एक रनवे, एक टर्मिनल बिल्डिंग, एक एटीसी टावर, एक फायर स्टेशन बिल्डिंग और एक टैक्सीवे है।साथ ही एप्रोच रोड, पेरिफेरल रोड और कंपाउंड वॉल का भी निर्माण हुआ है।
महान कवि के नाम पर हवाई अड्डे का नाम
हवाई अड्डे का नाम 20वीं सदी के सबसे प्रमुख लेखकों और कवियों में से एक कुप्पली वेंकटप्पा पुटप्पा के नाम पर रखा गया है, जिन्हें कुवेम्पु के नाम से भी जाना जाता है।
बड़े विमान भी भर सकेंगे उड़ान
शिवमोग्गा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बोइंग 737 और एयरबस ए 320 प्रकार के विमानों को संचालित करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह प्रति घंटे 300 यात्रियों को कवर कर सकता है।
स्थानीय लोगों को फायदा
शिवमोग्गा हवाई अड्डे से क्षेत्र में हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने और मध्य कर्नाटक के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने में मदद मिलने की उम्मीद है।
Saif Ali Khan Reach Home: अस्पताल से फिट होकर टशन में लौटे सैफ अली खान, स्वैग देख हमलावर के उड़े तोते
Top 7 TV Gossips: करण को सपोर्ट करने के चक्कर में इस स्टार को मिली धमकी, TV के 'बालवीर' की हुई सगाई
सानिया मिर्जा से रिश्ता तोड़ने वाले शोएब मलिक का तीसरी पत्नी से उम्र में कितना फर्क
पंजाबी पटाखा बनकर आई सपना चौधरी, बालों में परांदा लगाकर चोटी घुमाकर किया जोरदार डांस
ये हैं भारत की सबसे खूबसूरत महारानी, राजसी ठाठ-बाट देख भूलेंगे नीता अंबानी को भी.. साड़ी कलेक्शन के आगे तो सब फेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited