171 साल बाद आज भी शान से खड़ा है ये रेलवे स्टेशन...ताजमहल के बाद सबसे ज्यादा खींची जाती है फोटो
रेलवे भारत की जीवन रेखा है। रोजाना लाखों यात्री इससे यात्रा करते हैं। भारत का रेलवे नेटर्क अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। पूरे देश में रेल नेटवर्क का जाल बिछा है और कई पुराने स्टेशन आज भी भारत की शान बने हुए हैं। ऐसे ही एक स्टेशन के बारे में आपको बता रहे हैं जो 171 साल पुराना होने के बाद भी शान से खड़ा है और दुनियाभर के लोगों को हैरत में डालता है।

171 साल पुराना CSMT स्टेशन
इस रेलवे स्टेशन का नाम है छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस यानी सीएसएमटी और यह मुंबई में है। 171 साल पुराना होने के बावजूद सीएसएमटी भारत भर के कई शहरों के लिए आने और जाने वाली ट्रेनों से गुलजार रहता है। इस स्टेशन से रोजाना लाखों यात्री गुजरते हैं, और यह देश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है।

दूसरी सबसे अधिक फोटो खींची गई इमारत
सीएसएमटी के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड यह भी है कि यह ताज महल के बाद भारत में दूसरी सबसे अधिक फोटो खींची गई इमारत है। वास्तुकार फ्रेडरिक स्टीवंस द्वारा डिजाइन किया गया स्टेशन की आकर्षक वास्तुकला से लोगों को लुभाता है।

स्वतंत्रता के बाद नाम बदला गया
भारत को स्वतंत्रता मिलने के बाद 1996 में स्टेशन का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस कर दिया गया। बाद में 2017 में भारत की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए नाम को अपडेट करके छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कर दिया गया।

बोरीबंदर से बदलकर विक्टोरिया टर्मिनस तक
पहले इस रेलवे स्टेशन का नाम बोरी बंदर था जो मुंबई के एक इलाके के नाम पर रखा गया था। 1878 में ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया के सम्मान में इसका पुनर्निर्माण किया गया और इसका नाम बदलकर विक्टोरिया टर्मिनस कर दिया गया।

16 अप्रैल 1853 को उद्घाटन रेल यात्रा
भारत की पहली ट्रेन सेवा 16 अप्रैल, 1853 को शुरू हुई थी, जो मुंबई के बोरी बंदर और ठाणे के बीच चली थी। इस ऐतिहासिक 34 किलोमीटर की यात्रा में 400 यात्री सवार हुए और भारत के विशाल रेलवे नेटवर्क की शुरुआत हुई थी।

रेलवे विकास का गवाह
सीएसएमटी ने भाप इंजन के युग से लेकर आज की हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेनों तक सब कुछ देखा है। करीब दो सदी पुराना होने के बावजूद, यह स्टेशन देश भर के विभिन्न गंतव्यों को जोड़ते हुए कुशलतापूर्वक काम कर रहा है।

भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन
मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CSMT) न केवल भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है, बल्कि देश की समृद्ध रेलवे विरासत का एक प्रमाण भी है। 6 लाख की लागत से निर्मित यह प्रतिष्ठित स्टेशन 171 वर्षों से देश की सेवा कर रहा है।

बहेड़ी गांव से निकल कुश्ती में कमाया नाम, पहलवान अनुज चौधरी ने CO बन पाया मुकाम

आलिया-करीना के छक्के छुड़ाती बेस्ट हिरोइन बनीं नितांशी, एक्टिंग में मारी बाजी लेकिन फैशन में हुई फेल, सालों पुराना लुक कर डाला कॉपी

डिलीवरी के 6 महीने बाद हुआ दीपिका पादुकोण का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, बदले अंदाज में दिखीं दुआ की मम्मी

भारत के सबसे महंगे नाई, बाल छू भी दिये तो ले लेते हैं 1 लाख रुपये, कोहली-सलमान जैसे इनके कस्टमर

फैटी लिवर की समस्या से निजात दिलाती हैं ये 4 एक्सरसाइज, महंगी दवाओं से भी तेज राहत दिलाएगा ये फ्री का नुस्खा

Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से उलझकर ट्रॉफी अपने नाम करेगा 'बिग बॉस' का ये विनर, ऑफर लेकर घर पहुंचे मेकर्स

क्यों हिट होती हैं साउथ की फिल्में! जावेद अख्तर के इस सवाल पर आमिर खान ने दिया सौ टका सही जवाब

GRM Overseas, Salman Khan: जीआरएम ओवरसीज का आटा बेचेंगे सलमान खान ! साल भर में शेयर भागा 80 फीसदी

रूस पर यूक्रेन का बड़ा हमला, मॉस्को में घुसाया ड्रोन और फाइटर जेट; पुतिन की सेना ने 69 Drones को मार गिराया

अमेरिका में फिर विमान हादसा! मिसिसिपी में मेडिकल हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश; तीन लोगों की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited