इंसानों से 6 गुना तेज होती है बाघ की नजर, जानें टाइगर के बारे में रोचक बातें
‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश में बाघों का आंकड़ा जारी किया। भारत में अब बाघों की संख्या बढ़कर 3,167 हो गई है। 2006 में देश में 1,411 बाघ थे। देश में 2010 में 1,706, 2014 में 2,226, 2018 में 2,967 बाघ थे।
01 / 10
बाघ से प्रेम की वजह से इस जानवर को कई झंडों और खेल टीमों के शुभंकर में शामिल किया गया है।
02 / 10
बाघों के शिशु अपने जन्म के बाद आठ सप्ताह तक सिर्फ दूध पर निर्भर होते हैं।
03 / 10
बाघ की त्वचा पर उभरी पट्टियां अनूठी होती हैं यानी दो बाघों की पट्टियां अलग-अलग होती हैं।
04 / 10
बाघ ज्यादातर अपना शिकार रात के समय करते हैं। इन्हें हिरन, जंगली सुअर ज्यादा पसंद हैं।
05 / 10
बाघ दिन के मुकाबले रात में ज्यादा अच्छी तरह देखते हैं। इनकी नजर इंसान से 6 गुना ज्यादा तेज होती है।
06 / 10
बाघ एक बार में 60 पौंड वजन तक मांस खा सकते हैं।
07 / 10
बाघ का पेट यदि एक बार पूरी तरह भर जाए तो उसे दो सप्ताह तक खाने की जरूरत नहीं पड़ती।
08 / 10
सुमात्रा में पाए जाने वाले बाघ का आकार सबसे छोटा होता है। साइबेरिया के बाघ का आकार सबसे बड़ा होता है।
09 / 10
मादा बाघ अपने बच्चों से बातचीत के लिए अपने कान के पिछले भाग में स्थित सफेद स्पॉट का इस्तेमाल करती है।
10 / 10
बाघ यदि शिकार की 10 कोशिश करता है तो उसमें वह एक बार सफल होता है।
लेटेस्ट फोटोज़
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ऐसी है दक्षिण अफ्रीकी टीम, ये 5 खिलाड़ी बदलेंगे किस्मत
रेलवे पुलिस में नौकरी के दौरान आया रिजल्ट, सलोनी Rank 22 लाकर बनीं IAS
50 नई अमृत भारत ट्रेनें भरेंगी रफ्तार, कई ट्रेनों को देगी टक्कर; जानें खासियत
IPL 2025 में पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर के सामने होगी ये 3 बड़ी चुनौतियां
धोनी को लेकर पलट गए युवराज सिंह के पिता योगराज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited