Konkan Expressway: मुंबई से गोवा जाना होगा आसान, कोंकण एक्सप्रेसवे से बस 6 घंटे में ही पूरा होगा सफर
देश में एक्सप्रेव का जाल सा बिछ रहा है बता दें कि महाराष्ट्र में भी नए एक्सप्रेसवे (New Expressway) आ रहे हैं, बता दें कि मुंबई से गोवा तक कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए महाराष्ट्र सरकार एक नया एक्सप्रेसवे बनाने के प्लॉन पर काम कर हा है, ये कोंकण एक्सप्रेसवे (Konkan Expressway) है, ला यह 6 लेन एकसप्रेसवे होगा जो मुंबई और गोवा के बीच लगने वाले समय को करीब-करीब आधा कर देगा।
मुंबई गोवा के बीच का सफर 12-13 घंटे से घटकर 6 घंटे रह जाएगा
सैर-सपाटे के लिए गोवा जाने वालों की कमी नहीं है वैसे तो गोवा में देश के कोने-कोने से लोग आते हैं पर मुंबई से गोवा (Mumbai to Goa) जाने वालों की संख्या काफी है, बता दें कि रोड से ये दूरी तय करने में करीब 12-13 घंटे लगते हैं वहीं सरकार ने अब खुशखबरी दी है, मुंबई से गोवा के लिए कोंकण एक्सप्रेस (Konkan Expressway) बनाने की योजना पर काम चल रहा है, बताया जाता है कि कोंकण एक्सप्रेसवे के लिए DPR बनाने का काम लगभग पूरा होने वाला है, कोंकण एक्सप्रेस बनने से मुंबई गोवा (Mumbai Goa Expressway) के बीच का सफर 12-13 घंटे से घटकर केवल 6 घंटे रह जाएगा।
यह एक एक्सेस-कंट्रोल्ड हाईवे जो 6 लेन चौड़ा होगा
कोंकण एक्सप्रेसवे करीब 376 किलोमीटर लंबा होगा और ये मुंबई को सिंधुदुर्ग तक जोड़ेगा, कहा जा रहा है कि यह एक एक्सेस-कंट्रोल्ड हाईवे होगा, यह एक्सप्रेसवे 6 लेन चौड़ा होगा।
मुंबई और गोवा के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा
कोंकण एक्सप्रेसवे मुंबई और गोवा के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा साथ ही इस इलाके में आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण साबित होगा वहीं इससे दोनों जगह टूरिज्म को भी बूस्ट मिलेगा।
इस दूरी को तय करने में करीब 6 घंटे कम लगेंगे
बता दें कि मुंबई से सिंधुदुर्ग के बीच की दूरी को तय करने में जहां 12-13 घंटे का समय लगता है, वहीं कोंकण एक्सप्रेसवे के निर्माण के साथ ही इस दूरी को तय करने में करीब 6 घंटे कम लगेंगे।
पनवेल (नवी मुंबई) से रायगढ़ और रत्नागिरी होते हुए सिंधुदुर्ग तक जाएगा
यह एक्सप्रेसवे पनवेल (नवी मुंबई) से रायगढ़ और रत्नागिरी होते हुए सिंधुदुर्ग तक जाएगा एक अनुमान के मुताबिक इस प्रोजेक्ट पर 68 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान जताया जा रहा है।
कोंकण एक्सप्रेसवे पर 14 इंटरचेंज बनाए जाएंगे
एक्सप्रेसवे पर 14 इंटरचेंज बनाए जाएंगे, कोंकण एक्सप्रेसवे एक एक्सेस-कंट्रोल्ड हाईवे होगा, वहीं इस एक्सप्रेसवे के रास्ते में तमाम पहाड़ और नदी नालों को पार करना होगा।
कोंकण एक्सप्रेसवे बनाने की क्यों पड़ी जरूरत
कोंकण एक्सप्रेसवे बनाने की जरूरत मुंबई-गोवा हाईवे की खस्ताहालत होते जाने की वजह से हुई है, गौर हो कि मुंबई-गोवा हाइवे 523 किलोमीटर लंबा है वहीं बारिश में हाइवे पर गड्ढे हो जाते हैं
छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा कहलाता है ये शहर, जानें नाम
Nov 23, 2024
झारखंड का नाम 'झारखंड' कब पड़ा, यकीनन नहीं बताएंगे
Nov 23, 2024
ये है बिहार का 'एटम बम', मुंह में जाते ही करता है स्वाद का विस्फोट, इसे बनाना बच्चों का खेल
पानी के नीचे की दुनिया का पता, यहां दिखता है झीलों का जादू... शीशे की तरह चमकता है जल
भारत के इन 7 राज्यों को क्यों कहते हैं Seven Sisters, जानें किसने दिया ये नाम
किन्नर परोसते थे खाना तो हकीम तय करते मेन्यू, फौलादी ताकत के लिए यूं सजती थी मुगल बादशाहों की शाही तश्तरी
डिलीवरी के बाद बढ़ गया कमर का साइज? तो आज ही शुरू करें ये 4 योगासन, जल्द तय होगा फैट से फिट का सफर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited