होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

रेलवे में जमीन के बदले नौकरी, जांच शिकंजे में फंसा लालू परिवार

रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू प्रसाद यादव के पूर्व सहयोगी भोला यादव जेल में बंद है। अब इसकी आंच उनके परिवार तक जा पहुंती है। सीबीआई के अधिकारियों ने राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर छापेमारी की।

रेलवे में जमीन के बदले नौकरी जांच शिकंजे में फंसा लालू परिवार रेलवे में जमीन के बदले नौकरी जांच शिकंजे में फंसा लालू परिवार
01 / 09
Share

रेलवे में जमीन के बदले नौकरी, जांच शिकंजे में फंसा लालू परिवार

राबड़ी देवी के घर छापेमारी राबड़ी देवी के घर छापेमारी
02 / 09
Share

राबड़ी देवी के घर छापेमारी

राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड पटना पर सीबीआई की टीम एकाएक राबड़ी देवी के घर में घुसी और जांच शुरू कर दी। इस छापेमारी की दूसरे विपक्षी दलों ने आलोचना की है।

03 / 09
Share

लालू के खिलाफ केस की मंजूरी

जनवरी 2023 में जमीन के बदले नौकरी से जुड़े केस में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई को गृह मंत्रालय से मुकदमा चलाने की मंजूरी मिली थी।

04 / 09
Share

सीबीआई की चार्जशीट में 16 आरोपी

सीबीआई ने पिछले साल यानी 2022 अक्टूबर में चार्जशीट में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी, मध्य रेलवे के तत्कालीन जीएम, तत्कालीन सीपीओ और कुछ अभ्यर्थियों समेत 16 आरोपियों को नामजद किया था।

05 / 09
Share

क्या है मामला

2004 से 2009 की लालू प्रसाद यादव ने उम्मीदवारों से रेलवे के अलग-अलग जोन में ग्रुप डी की नौकरी के बदले अपने परिवार के लोगों के नाम पर जमीन ली थी और फायदा उठाया था। इस तरह के आरोप हैं।

06 / 09
Share

लालू के करीबी भोला यादव हैं गिरफ्तार

रेलवे के स्टाफ ह्रदयानंद चौधरी और लालू प्रसाद यादव के तत्कालीन ओएसडी भोला यादव को सीबीआई ने 2022 में गिरफ्तार कर लिया था। भोला यादव 2004 से 2009 के बीच लालू यादव के ओएसडी थे जब वो रेल मंत्री थे।

07 / 09
Share

रेलवे ने भर्ती के लिए नहीं निकाला था विज्ञापन

रेलवे में भर्ती के लिए ना विज्ञापन नहीं जारी किया था। पटना या उसके अगल बगल के जिलों के रहने वालों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में सब्स्टिट्यूट के तौर पर नियुक्त किया गया था।

08 / 09
Share

गलत टीसी का इस्तेमाल

सीबीआई ने दाखिल चार्जशीट में बताया बताया है कि उम्मीदवारों ने गलत-सलत टीसी का इस्तेमाल किया। अभ्यर्थियों ने रेल मंत्रालय को झूठे प्रमाणित दस्तावेज तक जमा किए।

09 / 09
Share

मोदी सरकार पर आरोप

इस मामले में लालू परिवार ने नरेंद्र मोदी सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति का आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि विपक्षी दल बिहार में खासतौर से राष्ट्रीय जनता दल की लोकप्रियता बीजेपी को रास नहीं आ रही।