महुआ से लेकर कंगना तक...इस चुनाव में इन महिला उम्मीदवारों पर नजर, जीत की हैं प्रबल दावेदार

महुआ से लेकर कंगना तक...इस चुनाव में इन महिला उम्मीदवारों पर नजर, जीत की हैं प्रबल दावेदार

01 / 08
Share

महुआ से लेकर कंगना तक...इस चुनाव में इन महिला उम्मीदवारों पर नजर, जीत की हैं प्रबल दावेदार

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से लेकर तृणमूल कांग्रेस की फायरब्रांड सांसद महुआ मोइत्रा तक, लोकसभा चुनाव 2024 में तेज-तर्रार महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। इस लिस्ट में नया नाम जुड़ा है फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का। ये उम्मीदवार लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी-अपनी पार्टियों का रुख मोड़ सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही 7 स्टार महिला उम्मीदवारों के बारे में।

02 / 08
Share

स्मृति ईरानी

अभिनेता से नेता बनीं स्मृति ईरानी ने 2019 में यूपी के अमेठी में कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को हराकर चुनावी युद्ध के मैदान में अपनी क्षमता साबित की। तेजतर्रार भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री सरकार में एक बड़ी ताकत हैं।

03 / 08
Share

​महुआ मोइत्रा ​

महुआ मोइत्रा को अक्सर ममता बनर्जी का 'दाहिना हाथ' करार दिया जाता है और हालिया विवादों के बावजूद उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल है।

04 / 08
Share

​कंगना रनौत​

कंगना रनौत ने आखिरकार सियासत में एंट्री कर बाजी मार ली है और वह बीजेपी की तरफ से मंडी सीट से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।

05 / 08
Share

हेमा मालिनी

गुजरे जमाने की बॉलीवुड 'ड्रीम गर्ल' का अपने स्टार स्टेटस के कारण काफी दबदबा है। वह मथुरा से बीजेपी सांसद हैं और इस बार भी मैदान में उतरी हैं।

06 / 08
Share

​प्रियंका गांधी वाड्रा

कई वर्षों तक अपनी मां सोनिया और भाई राहुल गांधी के लिए पर्दे के पीछे काम करने के बाद, प्रियंका गांधी आखिरकार पारिवारिक गढ़ रायबरेली से चुनावी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। इस चुनाव में सभी की नजरें उनपर लगी हैं।

07 / 08
Share

​डिंपल यादव​

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी तेज-तर्रार और बुद्धिमान राजनीतिज्ञ साबित हुई हैं। वह अपने सरल लेकिन शक्तिशाली भाषणों के कारण भीड़ खींचने में माहिर हैं।

08 / 08
Share

​बांसुरी स्वराज​

दिवंगत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज दिल्ली में बीजेपी की उम्मीदवार बनने के साथ ही चर्चा में हैं। निश्चित रूप से उन्हें अपनी दिवंगत मां की लोकप्रियता से फायदा होगा।