हॉरर मूवी जैसी भयानक है लॉस एंजिल्स की आग, कार छोड़ चीखते हुए पैदल भागे लोग, कोठियों तक पहुंचीं लपटें

California wildfires : लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग काफी भीषण हो गई है। यह आग तेजी से आवासीय इलाकों की तरफ बढ़ रही है। इस आग से खुद को बचाने के लिए लोग अपना घर बार छोड़कर सुरक्षित जगहों की तरफ रवाना हो रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने वाहन पीछे छोड़ पैदल ही इलाके से निकलते देखे गए।

आग को भड़का रही तेज हवा
01 / 08

आग को भड़का रही तेज हवा

तेज हवा आग को और तेज और भड़का रही है। हवा में राख घुल चुकी है। आग की भीषणता एवं भयावहता को देखते हुए करीब 30 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है। तूफान के साथ जंगल की आग पैसिफिक पैलिसेड्स की तरफ बढ़ रही है।

हर वक्त बढ़ रहा आग का दायरा
02 / 08

हर वक्त बढ़ रहा आग का दायरा

यह आग शहर के पश्चिमी इलाके तक पहुंच गई है और हर वक्त अपने दायरे को बढ़ा रही है। पहाड़ी क्षेत्र में स्थित पैसिफिक पैलिसेड्स काफी खूबसूरत हैं और सांटा मोनिका माउंटेंस के सामने से गुजरने वाली सड़कें सुंदर नजारा पेश करती हैं लेकिन इस खूबसूरती पर आग का खतरा बढ़ गया है।

कार-घरों तक पहुंची आग की लपटें
03 / 08

कार-घरों तक पहुंची आग की लपटें

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शी मार्शा होरोविज ने कहा कि पहाड़ों और उसके निचले भागों में 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाले तूफान ने आग को और तेज किया। इसे देखकर दमकल विभाग ने लोगों से अपनी कार से बाहर निकलने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आग की लपटें कारों तक पहुंच गई थीं।

हॉरर मूवी जैसी आग
04 / 08

हॉरर मूवी जैसी आग

पैसिफिक पैलिसेड्स की एक अन्य निवासी ने एबीसी न्यूज को बताया कि वह हॉलीवुड में काम करती हैं। आग फैलने और घर छोड़ने की खबर सुनते ही वह काम से भागकर आईं। उन्होंने अपनी कार छोड़ दी। घर से अपनी बिल्ली लेकर जब वह सुरक्षित स्थान के लिए निकल रही थीं तो जल रहे पॉम ट्री का एक हिस्सा उन पर गिरा।

घरों को जलते हुए देखा-प्रत्यक्षदर्शी
05 / 08

घरों को जलते हुए देखा-प्रत्यक्षदर्शी

उन्होंने कहा कि यह भयभीत करने वाला है। यह किसी हॉरर मूवी से कम नहीं है। महिला ने कहा, 'मैं चीखते हुए नीचे रास्ते की तरफ भाग रही थी।' सुरक्षित जगहों पर जाने वाले कुछ लोगों ने कहा कि भागते हुए उन्होंने घरों को जलते हुए देखा।

लोगों से कार की चाबी छोड़ने की अपील
06 / 08

लोगों से कार की चाबी छोड़ने की अपील

अपनी संपत्तियों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने वाली हस्तियों में हॉलीवुड के अभिनेता जेम्स वुड्स भी शामिल हैं। पैसिफिक पैलिसेड्स में रहने वाले एक्टर स्टीव गुटेनबर्ग ने लोगों से अपनी कार की चाबी अपने वाहनों में छोड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से दमकल गाड़ियों के लिए रास्ता बनाने में आसानी होगी। और पढ़ें

बुलडोजर चलाकर बनाया गया रास्ता
07 / 08

बुलडोजर चलाकर बनाया गया रास्ता

उन्होंने कहा, 'यह पार्किंग लॉट नहीं है। मेरे वहां पर मित्र हैं जिन्हें निकाला नहीं जा सकता।' बाद में सड़क पर रास्ता बनाने के लिए बुलडोजर को लगाया गया। फिर आपात वाहनों को निकलने के लिए रास्ता बन सका।

पैसिफिक पैलिसेड्स हॉलीवुड हस्तियों के घर
08 / 08

पैसिफिक पैलिसेड्स हॉलीवुड हस्तियों के घर

हॉलीवुड रिपोर्टर के मुतापिक पैसिफिक पैलिसेड्स में जेनिफर एनिस्टन, ब्रैडले कूपर, टॉम हॉन्क्स, रीज विदरस्पून, एडम सैंडलर और माइकल कीटन जैसे हालीवुड हस्तियों के घर हैं। लोग यहां से भागकर लॉस एंजिल्स के बाहरी इलाके टोपांगा कैनयोन की तरफ गए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited