भारत की अकेली ट्रेन जो विदेश तक करती है सफर, क्या जानते हैं नाम?

भारत में लाखों लोग ट्रेन में यात्रा कर के अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत की वो कौन सी ट्रेन है जो विदेश तक सफर करती है? आइए आज आप को इस ट्रेन के बारे में बताते है।

01 / 05
Share

​​भारतीय रेलवे ​

भारतीय रेलवे लंबी से लंबी दूरी तक अपनी ट्रनों के माध्यम से यात्रियों को पहुंचाता है। ऐसे में क्या आपको पता है भारत में चलने वाली एक ट्रेन ऐसी भी है जो विदेश तक का सफर करती है?

02 / 05
Share

​​मैत्री एक्सप्रेस​

इस ट्रेन का नाम मैत्री एक्सप्रेस है। जो पश्चिम बंगाल के कोलकाता से लेकर बांग्लादेश तक सफर करती है। इस ट्रेन का रूट 375 किलोमीटर का है, जो ये 9 घंटे में पूरा करती है।

03 / 05
Share

​​बांग्लादेश ​

मैत्री एक्सप्रेस दो नदियों पद्मा और यमुना से होकर गुजरती है। जो लंबी दूरी तय करके यात्रियों को पड़ोसी देश बांग्लादेश तक पहुंचाती है। हालांकि इस ट्रेन का सफर हफ्ते में एक ही बार किया जा सकता है।

04 / 05
Share

​​बांग्लादेश में जारी अशांति​

आज हम आपको इस ट्रेन के बारे में इसलिए बता रहे है क्योंकि हाल ही में बांग्लादेश में शुरू हुई हिंसा के कारण इस ट्रेन को रद्द कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व रेलवे ने कहा है कि बांग्लादेश में जारी अशांति के कारण कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस की सेवाएं बुधवार को भी रद्द रहेंगी। पूर्व रेलवे ने बांग्लादेश रेलवे के एक संदेश का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि मैत्री एक्सप्रेस की सेवाएं बुधवार को फिर से शुरू नहीं होंगी। यह ट्रेन सेवा 20 जुलाई से ही बंद है।

05 / 05
Share

​​बांग्लादेश रेलवे​

बांग्लादेश रेलवे के अनुरोध के अनुसार, कोलकाता से ढाका तक चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस को 20 जुलाई से रद्द कर किया जा रहा है। पूर्व रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन के रद्द होने के बाद 20 जुलाई से चार अगस्त तक रद्द टिकटों के लिए 812890 रुपये यात्रियों को रिफंड किये गये। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को टिकट रिफंड करने में कोई असुविधा ना हो, इसके लिए सोशल मीडिया और समाचार पत्रों का सहारा लिया गया।