Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया एक जर्नलिस्ट से लेकर दिल्ली के Dy CM तक, अब शराब घोटाले की आंच

मनीष सिसोदिया दिल्ली के डिप्टी सीएम हैं, उनके पास शिक्षा, उच्च शिक्षा, जन निर्माण विभाग (PWD), शहरी विकास, स्थानीय निकाय, भूमि एवं भवन तथा रेवेन्यू विभाग हैं वो दिल्ली विधानसभा की पटपड़गंज सीट से विधायक हैं, सीबीआई ने 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद संडे की शाम गिरफ्तार कर लिया था, मनीष सिसोदिया का करियर काफी मोड़ लिए हुए है, आइए जानते हैं उनके करियर के बारे में

निजी न्यूज चैनल में किया है काम
01 / 08

निजी न्यूज चैनल में किया है काम

मनीष सिसोदिया एक सामाजिक कार्यकर्ता रहे हैं सिसोदिया का जन्म 5 जनवरी 1972 को हुआ था, मनीष सिसोदिया एक सामाजिक कार्यकर्ता रहे हैं। सामाजिक कार्य करने से पहले वह एक निजी न्यूज चैनल में कार्यरत थे उन्होंने पत्रकारिता में डिप्लोमा किया था, उनकी पत्नी का नाम सीमा सिसोदिया है और एक बेटा है उसका नाम मीर सिसोदिया है।

RTI कार्यकर्ता के रूप में भी रही है पहचान
02 / 08

RTI कार्यकर्ता के रूप में भी रही है पहचान

वह कबीर और परिवर्तन नामक सामाजिक संस्था का संचालन करते हैं। वे सक्रिय आरटीआई (RTI) कार्यकर्ता भी हैं। वे 'कबीर' नामक गैर-सरकारी संस्था चलाते हैं तथा अरविन्द केजरीवाल के साथ 'सार्वजनिक हित अनुसन्धान फाउण्डेशन' (Public Cause Research Foundation) नामक गैर सरकारी संगठन के सह-संस्थापक भी हैं।

अन्ना हजारे की भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन के प्रमुख सदस्य
03 / 08

अन्ना हजारे की भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन के प्रमुख सदस्य

वो 'अपना पन्ना' नामक हिन्दी मासिक पत्र के सम्पादक रहे, वे अन्ना हजारे की भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन के प्रमुख सदस्य रहे। किन्तु बाद में जब अरविंद केजरीवाल ने आन्दोलन छोड़ राजनीति में आने का निश्चय किया तो मनीष ने उनका साथ दिया।

राजनीति में पदार्पण
04 / 08

राजनीति में पदार्पण

मनीष सिसोदिया 2012 को स्थापित आम आदमी पार्टी (AAP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं। उन्हें पार्टी ने 2013 के दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए पटपड़गंज विधान सभा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाया, इस चुनाव में वे विजयी रहे।

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री बने
05 / 08

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री बने

वर्ष 2015 में, उन्हें दिल्ली विधानसभा के लिए चुना गया, जिसके चलते वह दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री बने, शिक्षा मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल के दौरान, दिल्ली सरकार के स्कूलों द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा की बुनियादी सुविधाओं और गुणवत्ता में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन देखा गया है। सिसोदिया ने राज्य के पूरे बजट का लगभग 25 फीसदी शिक्षा राशि के लिए बजटीय आवंटन को दोगुना कर दिया था।

सिसोदिया पर यह है आरोप
06 / 08

सिसोदिया पर यह है आरोप

सिसोदिया पर यह है आरोप है कि उन्होने शराब कानून में बदलाव करके ठेकेदारों को फायदा पहुँचाया है, सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के अधिकारियों ने आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं, दिनेश अरोड़ा और अन्य आरोपियों के साथ उनके कथित संबंधों और कई फोन से संदेशों के आदान-प्रदान के विवरण सहित अन्य मुद्दों पर मंत्री से पूछताछ की।

सीबीआई मनीष सिसोदिया से कर चुकी है पूछताछ
07 / 08

सीबीआई मनीष सिसोदिया से कर चुकी है पूछताछ

दिल्ली के शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। सिसोदिया से इसके पहले भी सीबीआई कई बार पूछताछ कर चुकी है।

आशंका जताई थी कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है
08 / 08

आशंका जताई थी कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है

एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि यह महसूस किया गया कि सिसोदिया से गहन पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया जाना आवश्यक है।सीबीआई कार्यालय रवाना होने से पहले सिसोदिया ने आशंका जताई थी कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited