ईरान में नया दौर, हिजाब विरोधी पेजेश्कियान बने राष्ट्रपति

ईरान में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए पिछले सप्ताह हुए मतदान में शीर्ष स्थान पर रहे दो उम्मीदवारों के बीच सीधे मुकाबले में सुधारवादी नेता मसूद पेजेशकियन ने कट्टपंथी सईद जलीली को हराकर शनिवार को जीत हासिल कर ली। पेजेशकियन ने आर्थिक प्रतिबंधों से जूझ रहे ईरान के पश्चिमी देशों से संबंध बेहतर करने और देश में अनिवार्य हिजाब कानून में ढील देने का वादा किया है।

आमूलचूल परिवर्तन का वादा नहीं किया
01 / 06

​आमूलचूल परिवर्तन का वादा नहीं किया

हृदय रोग विशेषज्ञ पेजेशकियन ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ईरान के शिया शासन प्रणाली में कोई आमूलचूल परिवर्तन नहीं करने का वादा किया था और कहा था कि वह देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को सभी मामलों में अंतिम मध्यस्थ मानते हैं।

हेलिकॉप्टर हादसे में हुई रईसी की मौत
02 / 06

​हेलिकॉप्टर हादसे में हुई रईसी की मौत​

ईरान में पिछले महीने एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मृत्यु हो जाने के बाद, शुक्रवार को पेजेशकियन और जलीली के बीच सीधे मुकाबले के तहत मतदान हुआ था। पेजेशकियन एक करोड़ 63 लाख मतों के साथ विजयी घोषित किए गए जबकि जलीली को एक करोड़ 35 लाख वोट मिले।

तीन करोड़ लोगों ने वोटिंग की
03 / 06

तीन करोड़ लोगों ने वोटिंग की​

ईरान के गृह मंत्रालय ने बताया कि इस चुनाव में कुल तीन करोड़ लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। इससे पहले 28 जून को मतदान के शुरुआती दौर में किसी भी उम्मीदवार को 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट नहीं मिले थे जिसके कारण शीर्ष दो उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला हुआ।

समर्थकों ने जश्न मनाया
04 / 06

समर्थकों ने जश्न मनाया​

पेजेशकियन की बढ़त मजबूत होने के साथ ही उनके समर्थकों ने तेहरान और अन्य शहरों में सड़कों पर उतरकर जश्न मनाना शुरू कर दिया था।ये चुनाव ऐसे समय में हुए हैं, जब इजराइल-हमास के बीच जारी युद्ध को लेकर पश्चिम एशिया में व्यापक स्तर पर तनाव है और ईरान पिछले कई वर्षों से आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।

रूहानी की ओर है पेजेशकियन का झुकाव
05 / 06

रूहानी की ओर है पेजेशकियन का झुकाव

पेजेशकियन का झुकाव पूर्व राष्ट्रपति हसन रूहानी की ओर है, जिनके शासन के तहत तेहरान ने विश्व शक्तियों के साथ 2015 का ऐतिहासिक परमाणु समझौता किया था। हालांकि, यह परमाणु समझौता रद्द हो गया था और कट्टरपंथी नेता दोबारा सत्ता पर काबिज हो गये थे।

पश्चिमी देशों से संबंध बेहतर चाहते हैं पेजेशकियन
06 / 06

पश्चिमी देशों से संबंध बेहतर चाहते हैं पेजेशकियन

पेजेशकियन (69) फिर से परमाणु समझौता करने और पश्चिमी देशों से संबंध बेहतर करने के पक्षधर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रिय ईरानवासियों, चुनाव समाप्त हो चुके हैं और यह हमारे सहयोग की शुरुआत मात्र है।’

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited