मथुरा की वो पानी टंकी, जो बनने के बाद 3 साल के भीतर ही गिर गई
मथुरा में एक पानी की टंकी का निर्माण होता है। 2021 में इस टंकी का निर्माण 6 करोड़ की लागत से किया गया था। 30 जून 2024 की रात यह टंकी भरभरा कर गिर गई। चारों ओर हंगामा मच गया। कई घर चपेट में आ गए, दो लोग की मौत भी हो गई। अब सवाल ये हैं कि आखिर ये टंकी गिरी कैसे? निर्माण घटिया था या कुछ और?
मथुरा टंकी हादसा
मथुरा नगर में रविवार शाम एक आवासीय कॉलोनी की टंकी अचानक ढह गयी जिससे कई मकान उसके मलबे की चपेट में आ गये।
दो महिलाओं की मौत
इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गयी और 12 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में से एक की हालत गंभीर है।
मथुरा में कहां थी ये टंकी
मथुरा के थाना कोतवाली क्षेत्र में बीएसए डिग्री कॉलेज के पीछे उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा विकसित कॉलोनी कृष्णा विहार की पानी की टंकी रविवार शाम करीब छह बजे सामान्य बूंदाबांदी के बीच अचानक ढह गयी।
टंकी की चपेट में कई मकान
पानी की टंकी के मलबे की चपेट में आसपास के कई मकान भी आ गए, जिससे उनमें रहने वाले और वहां गली में खेल रहे कुछ बच्चे भी टंकी व मकानों के मलबे की चपेट में आकर दब गए।
छह करोड़ की लागत से बनी थी टंकी
यह गंगाजल पेयजल परियोजना के तहत जल निगम द्वारा छह करोड़ रुपए की लागत से बनवाई गई थी। लगभग ढाई लाख लीटर क्षमता वाली यह पानी की टंकी तीन साल पहले ही बनकर तैयार हुई थी।
टंकी की चपेट में आई गाड़ियां
टंकी गिरने से सड़क पर खड़े कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई घरों में टंकी का मलबा और पानी घुस गया है।
जिम्मेदार कौन, जांच शुरू
मथुरा नगर के आबादी वाले क्षेत्र में पानी की टंकी ढहने की घटना की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित की गयी है जो कि एक सप्ताह के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी।
मोटी-मोटी कजरारी आंखें लिए यूं बड़ी ननद बनीं करीना.. भाई के Roka में पहनी इतनी महंगी साड़ी, बेबो की अदाएं सैफ का दिल भी छलनी
ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited