वंदे भारत एक्सप्रेस अब मेरठ-लखनऊ रूट पर भी, जानें रूट, स्टॉपेज और टाइम-टेबल

मेरठ से लखनऊ जाने वालों के लिए रेल विभाग बड़ी खुशखबरी लेकर आया है, मेरठ से लखनऊ के लिए वंदेभारत ट्रेन (meerut lucknow vande bharat) 1 सितंबर से चलने लगेगी और इसका संचालन पहली सितम्बर से नियमित रूप से शुरू हो जाएगा, ट्रेन हफ्ते में केवल छह दिन चलेगी और मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन नहीं होगा, दोनों शहरों के बीच की दूरी वंदे भारत एक्सप्रेस 7.10 घंटे में तय करेगी।

मेरठ से लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 1 सितंबर से
01 / 07

​मेरठ से लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 1 सितंबर से ​

मेरठ से लखनऊ के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 1 सितंबर से शुरू हो रहा है, बताते हैं कि मेरठ से लखनऊ के बीच करीब 459 किमी की दूरी है जो मेरठ लखनऊ वंदे भारत वंदे भारत एक्सप्रेस (meerut lucknow vande bharat express) ट्रेन 7.10 घंटे में तय करेगी मेरठ से लखनऊ के बीच ट्रेन का मुरादाबाद और बरेली में स्टॉपेज होगा। और पढ़ें

मेरठ से ट्रेन सुबह 635 बजे चलेगी
02 / 07

​मेरठ से ट्रेन सुबह 6.35 बजे चलेगी ​

मेरठ लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ से ट्रेन सुबह 6.35 बजे चलेगी और मुरादाबाद में 8.35 और फिर बरेली में 9.56 पर पहुंचेगी, इसके बाद सीधे लखनऊ दोपहर में 01.45 बजे पहुंचेगी

वापसी में दोपहर 245 बजे लखनऊ से चलेगी
03 / 07

​वापसी में दोपहर 2:45 बजे लखनऊ से चलेगी​

मेरठ लखनऊ वंदे भारत वापसी में दोपहर 2:45 बजे लखनऊ से चलने के बाद शाम 6:02 बजे बरेली आएगी। यहां से शाम 7:32 बजे मुरादाबाद और रात 10 बजे मेरठ पहुंचेगी।

मेरठ-लखनऊ-मेरठ वंदे भारत का संचालन 8 कोच के साथ
04 / 07

​मेरठ-लखनऊ-मेरठ वंदे भारत का संचालन 8 कोच के साथ​

मेरठ-लखनऊ-मेरठ वंदे भारत का संचालन 8 कोच के साथ किया जाएगा यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी, मेरठ-लखनऊ के बीच यह ट्रेन 22490 और लखनऊ-मेरठ के बीच 22491 नंबर से चलाई जाएगी

स्टॉपेज सिर्फ मुरादाबाद और बरेली में
05 / 07

​स्टॉपेज सिर्फ मुरादाबाद और बरेली में​

मेरठ-लखनऊ के बीच वंदे भारत का स्टॉपेज सिर्फ मुरादाबाद और बरेली में होगा, यह ट्रेन 459 किमी दूरी सात घंटे 10 मिनट में तय करेगी। इस ट्रेन की औसत रफ्तार 75 किमी प्रति घंटा रहेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस की एसी चेयरकार का किराया
06 / 07

​वंदे भारत एक्सप्रेस की एसी चेयरकार का किराया​

कहा जा रहा है कि लखनऊ से मेरठ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की एसी चेयरकार का किराया 1500 रुपये से 1800 रुपये के बीच हो सकता है वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2000 से 2500 के बीच संभव है पर अभी किराया जारी नहीं हुआ है।

मेरठ-लखनऊ-मेरठ वंदे भारत का उद्घाटन
07 / 07

​मेरठ-लखनऊ-मेरठ वंदे भारत का उद्घाटन​

मेरठ-लखनऊ-मेरठ वंदे भारत का उद्घाटन 31 अगस्त को पीएम मोदी वर्चुअल रूप से झंडी दिखाकर करेंगे वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस का बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्वागत किया जाएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited