माइक्रोसॉफ्ट की तकनीकी खामी, दुनिया भर में एयर पोर्टों पर दिखी अफरा-तफरी

Airline services hit due to Microsoft outage : प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में खामी आने के कारण शुक्रवार को दुनिया भर के हवाईअड्डों पर अफरा-तफरी देखने को मिली। लोगों को घंटों फ्लाइट के बारे में सूचना पाने के लिए इंतजार करना पड़ा। एयरलाइन परिचालन में भारी व्यवधान आया। विभिन्न एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए सलाह जारी की है।

01 / 05
Share

ऑनलाइन चेक-इन और बोर्डिंग हुई प्रभावित​

भारत में इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा को अपने नेटवर्क पर ऑनलाइन चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाओं में व्यवधान का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उन्हें ‘ऑफलाइन’ माध्यम से काम करना पड़ा। तो वहीं अमेरिका में कई विमानों को ग्राउंडेड होना पड़ा। एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। यही हाल इटली, जापान, जर्मनी और स्पने के एयरपोर्टों पर देखने को मिला। लोग घंटों अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए इंतजार करते देखे गए।

02 / 05
Share

​इंडिगो ने कहा-सेवा प्रभावित​

इंडिगो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “हमारे सिस्टम फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट की खराबी से प्रभावित हैं जिसका असर अन्य कंपनियों पर भी पड़ रहा है। इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपकी बोर्डिंग पास तक पहुंच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।”

03 / 05
Share

​कंपनी ने तेजी से हल निकालने की बात कही

कंपनी ने कहा, “हम सभी पूरी तरह से सक्रिय हैं और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। हमारी डिजिटल टीम भी इन व्यवधानों को तेजी से हल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट एज्योर के साथ मिलकर काम कर रही है।”

04 / 05
Share

कुछ ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगे-अकासा​

किफायती एयरलाइन अकासा ने कहा, “हमारे सेवा प्रदाता के साथ बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याओं के कारण बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग प्रबंधन सेवाओं सहित हमारी कुछ ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी। फिलहाल हम हवाई अड्डों पर ‘ऑफलाइन’ चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं।”

05 / 05
Share

​तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे-स्पाइसजेट​

स्पाइसजेट ने कहा कि वह वर्तमान में अपने सेवा प्रदाता के साथ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रही है, जिससे बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग कार्यक्षमताओं के प्रबंधन सहित ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। ‘इसलिए हमने सभी हवाई अड्डों पर ‘ऑफलाइन’ चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रिया सक्रिय कर दी है।’