मोहन माझी सरपंच से लेकर ओडिशा के CM तक, कुछ ऐसा रहा है सफर

ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है और मोहन माझी (Mohan Majhi) राज्य के नए सीएम बने हैं, मुख्यमंत्री मोहन मांझी क्योंझर से विधायक हैं और चार बार से जीत रहे हैं उनका शुमार भाजपा के उन दिग्गज नेताओं में है, जिन्होंने ओडिशा में पार्टी की पकड़ मजबूत की है।

ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर
01 / 07

​ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर​

ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है और मोहन माझी (Mohan Majhi) राज्य के नए सीएम बने हैं, मुख्यमंत्री मोहन मांझी क्योंझर से विधायक हैं और चार बार से जीत रहे हैं।

नए मुख्यमंत्री के रूप में मोहन मांझी का नाम चौंकाने वाला
02 / 07

​नए मुख्यमंत्री के रूप में मोहन मांझी का नाम चौंकाने वाला​

ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के रूप में मोहन मांझी का नाम चौंकाने वाला रहा है, इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत बताई जा रही है।​

 मोहन माझी का सफरनामा
03 / 07

​ मोहन माझी का सफरनामा ​

52 साल के मोहन माझी के सफरनामे की बात करें तो बता दें कि उन्होंने सरपंच के तौर पर सियासत शुरू की थी

मोहन माझी 2000 में पहली बार विधायक बने
04 / 07

​मोहन माझी 2000 में पहली बार विधायक बने ​

मोहन माझी 2000 में पहली बार विधायक बने और फिर लगातार चार बार विधायक रहे

strongपेशे से किसान रहे हैंstrong
05 / 07

पेशे से किसान रहे हैं

​मोहन मांझी एक आदिवासी हैं और पेशे से किसान रहे हैं

डॉ प्रियंका मरांडी से शादी की है
06 / 07

​डॉ प्रियंका मरांडी से शादी की है​

मोहन चरण माझी का जन्म 6 जनवरी 1972 को ओडिशा के क्योंझर में हुआ वह अनुसूचित जनजाति से आते हैं और उन्होंने डॉ प्रियंका मरांडी से शादी की है

मोहन माझी ने BJD की मीना माझी को हराया
07 / 07

​मोहन माझी ने BJD की मीना माझी को हराया ​

2024 के ओडिशा विधानसभा चुनाव में क्योंझर विधानसभा सीट पर मोहन चरण माझी ने BJD की मीना माझी को हराया था

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited