यहां बन रहा MP का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे, जुड़ेंगे 3 राज्य, बदलेगी इन 12 जिलों की तकदीर
MP Longest Expressway: मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे और प्रदेश की सबसे लंबी सड़क का निर्माण हो रहा है। करीब 1300 किमी. लंबी ये सड़क प्रदेश के 12 जिलों से होकर गुजरेगी और इसकी लागत करीब 31 हजार करोड़ रुपये होगी। इसे नर्मदा एक्सप्रेस-वे नाम दिया गया है जो यमुना एक्सप्रेस वे से करीब चार गुना बड़ा होगा। जानिए क्या होंगी इसकी खासियतें और कितने जिलों के लोगों को इसका फायदा होगा।

गुजरात और छत्तीसगढ़ को जोड़ेगा
नर्मदा एक्सप्रेस-वे गुजरात और छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ेगा। यहां ये अलीराजपुर से अहमदाबाद से जुड़ेगा, तो वहीं अनूपपुर से छत्तीसगढ़ से जुड़ेगा। इस एक्सप्रेस वे के बनने से दोनों राज्यों में साथ ही मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके बनने के बाद लोग तीनों राज्यों में पर्यटन का मजा ले सकें

अमरकंटक से अलीराजपुर जिले तक
नर्मदा एक्सप्रेस वे अनूपपुर जिले के अमरकंटक से अलीराजपुर जिले तक बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेस वे से जो स्टेट हाईवे कनेक्ट होंगे, वे अभी टू-लेन हैं लेकिन बाद में इन्हें भी चौड़ा कर फोरलेन कर दिया जाएगा।

कुल लंबाई 1300 किमी
नर्मदा एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 1300 किमी होगी और मध्य प्रदेश में यह 906 किमी लंबा होगा। मध्य प्रदेश में यह पूर्व अमरकंटक को पश्चिम में अलीराजपुर से जोड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे को नर्मदा प्रगति पथ नाम दिया गया है और यह मध्य प्रदेश के 12 जिलों से गुजरेगा। बाद में इसे अलीराजपुर से गुजरात में भरूच या अहमदाबाद तक 150 किमी और आगे बढ़ाया जाएगा।

लागत करीब 31 हजार करोड़ रुपये
नर्मदा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब 31 हजार करोड़ रुपये है। कुल 8 लेन का यह एक्सप्रेसवे गुजरात को मध्य प्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ से जोड़ेगा। हालांकि, अभी इसके लिए टेंडर आदि का काम नहीं हुआ है, लेकिन इसे 2028-29 तक पूरा करने की योजना है।

इन जिलों से गुजरेगा नर्मदा एक्सप्रेसवे
इस तरह नर्मदा एक्सप्रेसवे तीन राज्यों को जोड़ेगा। मध्य प्रदेश के कुल 12 जिलों को कनेक्टिविटी देगा। इन 12 जिलों में शामिल होंगे- अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, उज्जैन जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर।

एक्सप्रेसवे से होंगे कई फायदे
नर्मदा एक्सप्रेसवे के बन जाने से क्षेत्र में रीयल स्टेट मार्केट पर अच्छा असर पड़ेगा। आसपास के शहरों और कस्बों तक पहुंच आसान होगी। इस एक्सप्रेसवे के बनन से औद्योगिक विकास के साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

IPL 2025 कैसे टॉप पर फिनिश कर सकती है गुजरात टाइटन्स, ऐसे हैं समीकरण

IPL 2025 क्या केकेआर हुई प्लेऑफ बाहर? जानिए समीकरण

क्या आरसीबी की हुई प्लेऑफ में एंट्री? जानिए कैसे हैं समीकरण

सपना चौधरी ने फरसी सलवार पहन लगाए जोरदार ठुमके,देखते रह गए बुड्ढे नौजवान, किया ऐसा धमाकेदार डांस

नदियों में पानी कहां से आता है, टॉपर्स को ही पता होगा सही जवाब

पाक को दुनिया भर में बेनकाब करने वाली सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों की आ गई पूरी लिस्ट, 33 देशों का दौरा करेगी 7 टीमें

बारिश की भेंट चढ़ा RCB बनाम KKR मैच, अब प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी बेंगलुरु-जानें पूरा समीकरण

Shocking Video: साड़ी पकड़कर खींचा तो गिरी मुंह के बल, बंदर ने बुरी तरीके से किया बुजुर्ग महिला पर हमला, कांप उठेंगे आप

जम्मू कश्मीर: आतंक पर प्रहार जारी, श्रीनगर में आतंकियों के 23 सहयोगियों के खिलाफ PSA के तहत केस दर्ज

घंटों सीट पर बैठकर काम करना है साइलेंट किलर, डेस्क जॉब्स से बढ़ रहा बीपी, डॉक्टर्स ने बजाई खतरे की घंटी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited