​यहां बन रहा MP का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे, बदल जाएगी इन 12 जिलों की तकदीर​

MP Longest Expressway: मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे और प्रदेश की सबसे लंबी सड़क का निर्माण हो रहा है। करीब 1300 किमी. लंबी ये सड़क प्रदेश के 12 जिलों से होकर गुजरेगी और इसकी लागत करीब 31 हजार करोड़ रुपये होगी। इसे नर्मदा एक्सप्रेस-वे नाम दिया गया है जो यमुना एक्सप्रेस वे से करीब चार गुना बड़ा होगा। जानिए क्या होंगी इसकी खासियतें और कितने जिलों के लोगों को इसका फायदा होगा।

01 / 06
Share

गुजरात और छत्तीसगढ़ को जोड़ेगा

नर्मदा एक्सप्रेस-वे गुजरात और छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ेगा। यहां ये अलीराजपुर से अहमदाबाद से जुड़ेगा, तो वहीं अनूपपुर से छत्तीसगढ़ से जुड़ेगा। इस एक्सप्रेस वे के बनने से दोनों राज्यों में साथ ही मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके बनने के बाद लोग तीनों राज्यों में पर्यटन का मजा ले सकें

02 / 06
Share

अमरकंटक से अलीराजपुर जिले तक

नर्मदा एक्सप्रेस वे अनूपपुर जिले के अमरकंटक से अलीराजपुर जिले तक बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेस वे से जो स्टेट हाईवे कनेक्ट होंगे, वे अभी टू-लेन हैं लेकिन बाद में इन्हें भी चौड़ा कर फोरलेन कर दिया जाएगा।

03 / 06
Share

कुल लंबाई 1300 किमी

नर्मदा एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 1300 किमी होगी और मध्य प्रदेश में यह 906 किमी लंबा होगा। मध्य प्रदेश में यह पूर्व अमरकंटक को पश्चिम में अलीराजपुर से जोड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे को नर्मदा प्रगति पथ नाम दिया गया है और यह मध्य प्रदेश के 12 जिलों से गुजरेगा। बाद में इसे अलीराजपुर से गुजरात में भरूच या अहमदाबाद तक 150 किमी और आगे बढ़ाया जाएगा।

04 / 06
Share

लागत करीब 31 हजार करोड़ रुपये

नर्मदा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब 31 हजार करोड़ रुपये है। कुल 8 लेन का यह एक्सप्रेसवे गुजरात को मध्य प्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ से जोड़ेगा। हालांकि, अभी इसके लिए टेंडर आदि का काम नहीं हुआ है, लेकिन इसे 2028-29 तक पूरा करने की योजना है।

05 / 06
Share

इन जिलों से गुजरेगा नर्मदा एक्सप्रेसवे

इस तरह नर्मदा एक्सप्रेसवे तीन राज्यों को जोड़ेगा। मध्य प्रदेश के कुल 12 जिलों को कनेक्टिविटी देगा। इन 12 जिलों में शामिल होंगे- अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, उज्जैन जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर।

06 / 06
Share

एक्सप्रेसवे से होंगे कई फायदे

नर्मदा एक्सप्रेसवे के बन जाने से क्षेत्र में रीयल स्टेट मार्केट पर अच्छा असर पड़ेगा। आसपास के शहरों और कस्बों तक पहुंच आसान होगी। इस एक्सप्रेसवे के बनन से औद्योगिक विकास के साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।