MP का ये शहर गोवा को देता है टक्कर, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन

गोवा जाना किसे पसंद नहीं है। गोवा अपनी खूबसूरती और सुंदर बीच के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन मध्य प्रदेश के एक शहर में मिनी गोवा है। आपको यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित एक गांव में मिनी गोवा है, जहां आईलैंड भी है और यहां से सनसेट और सनराइज का काफी शानदार व्यू का आनंद लिया जाता है।

01 / 05
Share

मिनी गोवा के नाम से मशहूर

गोवा अपने शानदार नजारे के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। यहां जैसा व्यू कहीं भी नहीं है, लेकिन हम आपको एक शहर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मिनी गोवा के नाम से जाना जाता है। न सिर्फ मिनी गोवा कहलाता है, बल्कि गोवा की तरह दिखता है। ये शहर मध्य प्रदेश में पड़ता है। (सांकेतिक फोटो)

02 / 05
Share

मंदसौर में मिनी गोवा

वैसे तो मध्य प्रदेश अपने पुराने महलों, राज-पाट, जंगलों के लिए काफी मशहूर है। ठीक इसके उलट मध्य प्रदेश का मंदसौर मिनी गोवा के तौर पर मशहूर है। मंदसौर के गांव का नजारा सेम टू सेम गोवा जैसा है, तभी तो इसे मिनी गोवा कहा जाने लगा है और काफी दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। (सांकेतिक फोटो)

03 / 05
Share

कंवला गांव का नजारा गोवा जैसा

मंदसौर जिले में एक कंवला नामक गांव है, जो प्रसिद्ध चंबल नदी के किनारे बसा हुआ है। यही नदी इस गांव को मिनी गोवा का दर्जा दिलवाती है। इस गांव से चंबल नदी गुजरती है। यहां सुबह और शाम के वक्त सनराइज और सनसेट देखना काफी आनंददायक है। खासकर बारिश के मौसम में यहां काफी लोग आते हैं। (सांकेतिक फोटो)

04 / 05
Share

आईलैंड की तरह व्यू

खास बात ये है कि यहां नदी की चौड़ाई काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से यह किसी समुद्र सी लगती है और नदी किनारे समुद्र जैसा बीच भी बना है। इसके अलावा नदी के बीचों बीच दो बड़े चट्टान रखे हैं, जो बिल्कुल गोवा की तरह महसूस करवाता है। लगता है कि आप गोवा में मौजूद हैं। (सांकेतिक फोटो)

05 / 05
Share

बारिश के टाइम दिखता है खास नजारा

कंवला गांव में बारिश के वक्त नजारा काफी अलग होता है। बारिश के दिनों में पानी का स्तर बढ़ता है और नदी की चौड़ाई भी बढ़ती है, तो हूबहू गोवा की तरह दिखता है। खासकर यहां जून से सितंबर तक काफी लोग पहुंचते हैं और मिनी गोवा का आनंद लेते हैं। (सांकेतिक फोटो)