MP का ये शहर गोवा को देता है टक्कर, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन
गोवा जाना किसे पसंद नहीं है। गोवा अपनी खूबसूरती और सुंदर बीच के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन मध्य प्रदेश के एक शहर में मिनी गोवा है। आपको यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित एक गांव में मिनी गोवा है, जहां आईलैंड भी है और यहां से सनसेट और सनराइज का काफी शानदार व्यू का आनंद लिया जाता है।
मिनी गोवा के नाम से मशहूर
गोवा अपने शानदार नजारे के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। यहां जैसा व्यू कहीं भी नहीं है, लेकिन हम आपको एक शहर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मिनी गोवा के नाम से जाना जाता है। न सिर्फ मिनी गोवा कहलाता है, बल्कि गोवा की तरह दिखता है। ये शहर मध्य प्रदेश में पड़ता है। (सांकेतिक फोटो)
मंदसौर में मिनी गोवा
वैसे तो मध्य प्रदेश अपने पुराने महलों, राज-पाट, जंगलों के लिए काफी मशहूर है। ठीक इसके उलट मध्य प्रदेश का मंदसौर मिनी गोवा के तौर पर मशहूर है। मंदसौर के गांव का नजारा सेम टू सेम गोवा जैसा है, तभी तो इसे मिनी गोवा कहा जाने लगा है और काफी दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। (सांकेतिक फोटो)
कंवला गांव का नजारा गोवा जैसा
मंदसौर जिले में एक कंवला नामक गांव है, जो प्रसिद्ध चंबल नदी के किनारे बसा हुआ है। यही नदी इस गांव को मिनी गोवा का दर्जा दिलवाती है। इस गांव से चंबल नदी गुजरती है। यहां सुबह और शाम के वक्त सनराइज और सनसेट देखना काफी आनंददायक है। खासकर बारिश के मौसम में यहां काफी लोग आते हैं। (सांकेतिक फोटो)
आईलैंड की तरह व्यू
खास बात ये है कि यहां नदी की चौड़ाई काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से यह किसी समुद्र सी लगती है और नदी किनारे समुद्र जैसा बीच भी बना है। इसके अलावा नदी के बीचों बीच दो बड़े चट्टान रखे हैं, जो बिल्कुल गोवा की तरह महसूस करवाता है। लगता है कि आप गोवा में मौजूद हैं। (सांकेतिक फोटो)
बारिश के टाइम दिखता है खास नजारा
कंवला गांव में बारिश के वक्त नजारा काफी अलग होता है। बारिश के दिनों में पानी का स्तर बढ़ता है और नदी की चौड़ाई भी बढ़ती है, तो हूबहू गोवा की तरह दिखता है। खासकर यहां जून से सितंबर तक काफी लोग पहुंचते हैं और मिनी गोवा का आनंद लेते हैं। (सांकेतिक फोटो)
IPL 2025 की सभी दस टीमों के 10 बेस्ट बॉलर
Jan 10, 2025
IPL टीमों को केन विलियमसन ने दिया बल्ले से जवाब, नहीं मिला था खरीदार
Amrit Bharat Train: खुश कर देंगी अमृत भारत ट्रेनें, वंदे भारत ट्रेनों को देंगी टक्कर; हाई क्वालिटी गाड़ी में होगा लग्जरी सफर
Bihar New Airport: बिहार से सीधे मिलेगी विदेश के लिए फ्लाइट, विस्तारित होंगे 2 हवाई अड्डे; मिथिला की होगी चांदी
क्या हैं सांता एना हवाएं? जिसकी वजह से भड़क रही कैलिफोर्निया की आग; तस्वीरों में देखें भयावह मंजर
करोड़ों की मालकिन होकर सुधा मूर्ति ने बेटी की शादी में पहनी थी इतनी सादी साड़ी, तो इकलौते बेटे की शादी में मेहंदी तक नहीं लगवाई, गजब है अंदाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited