वो मुगल सम्राट जिसने गोहत्या पर लगाई थी रोक, वजह जान होश उड़ जाएंगे

Mughal Kings on Cow Slaughter: गोहत्या के मुद्दे पर आज आए दिन सियासी बहस होती रहती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो कौन सा पहला मुगल शासक था, जिसने गोहत्या पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया था? आपको वो सच समझना चाहिए।

01 / 06
Share

मुगल शासक बाबर ने लिया फैसला

अनेकों मुगल राजाओं ने गोहत्या पर रोक लगाया हुआ था, अपनी सल्तनत में अकबर, जहांगीर, अहमद शाह जैसे बादशाहों ने गोहत्या की खुलकर खिलाफत की थी, लेकिन इसकी शुरुआत मुगल सम्राट बाबर ने की थी।

02 / 06
Share

गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया

16वीं सदी में बाबर और हुमायूं दोनों ही सक्रिय थे, कहा जाता है कि बाबर के शासनकाल में पहली बार गोहत्या पर रोक लगाई गई थी। बाबर को एक न्यायप्रिय राजा कहा जाता था।

03 / 06
Share

गायों की हत्या पर क्यों लगाई रोक?

इस फैसले के पीछे की वजह को लेकर कई किस्से मशहूर हैं। इसी में से एक के बारे में 17वीं सदी की किताब जिसे बाबर की ‘वसाया’ (या वसीयतनामा) कहा गया है। उसमें बाबर की ओर से बेटे हुमायूं को गोहत्या के खिलाफ आगाह करने का जिक्र है।

04 / 06
Share

बाबर के बेटे ने किया था विरोध

बाबर की जीवनी ‘तुजुक-ई-बाबरी’ में गोहत्या का कोई जिक्र नहीं है, ऐसा इतिहासकारों का दावा है। हालांकि हुमायूं से जुड़े कुछ किस्सों का जिक्र जरूर होता है। बादशाह के एक खिदमतगार जौहर की किताब ‘तेजकेरेह-अल-वकीयत’ में गोहत्या पर प्रतिबंध का जिक्र है। एक घटना का जिक्र करत हुए जौहर बताया था कि हुमायूं ने साफ तौर पर गोहत्या का विरोध किया था।

05 / 06
Share

जब हुमायूं को परोसा गया गोमांस

किताब में ये स्पष्ट रूप से बताया गया है कि काबुल शहर से विद्रोही भाई कामरान को जब हुमायूं ने खदेड़ा था, तो उस रात के खाने में उन्हें गोमांस परोसा गया था। बादशाह ने उसे खाने से साफ मना कर दिया था। अकबर के कार्यकाल मे गोहत्या पर सख्त पाबंदी थी। इसका पालन उनके बेटे जहांगीर और पोते शाहजहां ने भी किया।

06 / 06
Share

गोहत्या पर क्या बोले थे हुमायूं?

जौहर की किताब में बताया गया कि हुमायूं ने उस वक्त कहा था- 'ओह बदनसीब कामरान! क्या ये तुम्हारे जीने का तरीका था? और क्या तुमने गायों के मांस से पाकीजगी की पनाहगाह को खिलाया? ये खाना तो उन लोगों के लिए भी सही नहीं जो हमारे वालिद की कब्र पर इंतजार करते हैं। क्या हम, उनके चार पुत्र, उनकी निशानी का सम्मान नहीं कर सकते थे?' मतलब साफ है कि बाबर ने गोहत्या पर प्रतिबंध लगाया था।