350 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली है बुलेट ट्रेन, स्टेशन के नाम भी जान लीजिए
Bullet Train List: भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर से सुविधा मुहैया कराने के लिए हाईस्पीड ट्रेनों के संचालन का कर रही है। रेलवे के प्लान में सबसे तेज चलने वाली बुलेट ट्रेन भी है। जो सबसे मुंबई-अहमदाबाद रूट पर फर्राटा भरेगी। ये बुलेट ट्रेनें गोली की रफ्तार से पटरियों में दौड़ेंगी। यानी घंटों का सफर अब मिनटों में पूरा हो जाएगा। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने बुलेट ट्रेन की अधिकतम स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे होने का दावा किया है। मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए कोलक नदी पर पुल का निर्माण पूरा किया गया है। यह पुल गुजरात के वलसाड जिले में बह रही कोलक नदी बनाया गया है। यह पुल 160 मीटर लंबा है।
मुंबई-अहमदाबाद रूट पर काम तेज
भारत में जल्द ही बुलेट ट्रेन का सपना सच होने वाला है। देश के तीन रूटों पर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट प्रस्तावित हैं, जिनमें से मुंबई-अहमदाबाद रूट पर जल्द ही हाई स्पीड ट्रेन का संचालन होने वाला है। आइये जानते हैं इसके स्टॉपेज कहां-कहां हैं और इसकी वास्तविक स्पीड क्या है?
रेलवे ने दी जानकारी
रेलवे के मुताबिक, इस परियोजना पर तेजी से कार्य चल रहा है। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए के लिए गुजरात, महाराष्ट्र और दादरा और नगर हवेली में भूमि अधिग्रहण का काम 100 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। आवश्यक 1389.49 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है।
350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी बुलेट ट्रेन
बुलेट ट्रेन 350 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलाने के हिसाब से ट्रैक और कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने कहा कि परियोजना के लिए सभी अनुबंध गुजरात और महाराष्ट्र को दे दिए गए थे, जबकि 120.4 किलोमीटर गार्डर बिछा दिए गए हैं। साथ ही 271 किलोमीटर तक खंभे लगा दिए गए हैं। और पढ़ें
माउंटेन टनल का निर्माण पूरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमएचआरसी गलियारा ट्रैक सिस्टम के लिए जापानी शिंकानसेन में उपयोग किए जाने वाले रीइन्फोर्स्ड कंक्रीट (आरसी) ट्रैक बेड को बिछाने का काम भी सूरत और आनंद में शुरू हो गया है। एनएचएसआरसीएल के मुताबिक, वलसाड जिले में जरोली गांव के समीप 12.6 मीटर व्यास और 350 मीटर लंबी पहली 'माउंटेन टनल' का निर्माण पूरा कर लिया गया है। और पढ़ें
छह नदियों पर पुलों के निर्माण का काम पूरा
गुजरात के सूरत जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर 70 मीटर लंबा और 673 मीट्रिक टन वजन वाला पहला स्टील पुल बनाया गया है। साथ ही इस तरह के 28 में 16 पुलों का निर्माण विभिन्न चरणों में हैं। मुंबई-अहमदाबाद रेल कॉरिडोर पर 24 में से छह नदियों पर पुलों के निर्माण का काम पूरा हो चुका है।
बुलेट ट्रेन के स्टेशन
मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 12 स्टेशन हैं, जिनमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद, साबरमती शामिल हैं। मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए कोलक नदी पर पुल का निर्माण पूरा किया गया है। यह पुल गुजरात के वलसाड जिले में बह रही कोलक नदी बनाया गया है। यह पुल 160 मीटर लंबा है। और पढ़ें
कोलक नदी के पुल की लंबाई 160 मीटर
कोलक नदी का पुल 160 मीटर लंबा है। 4 फुल स्पैन गर्डर्स (प्रत्येक 40 मीटर) से मिलकर बना है। पियर्स की ऊंचाई - 14 मीटर से 23 मीटर है। इसमें 4 मीटर (2 संख्या) और 5 मीटर व्यास (3 संख्या) के गोलाकार पियर्स बनाए गए हैं। यह पुल वापी और बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन के बीच में है। इन दो स्टेशन के बीच में औरंगा और पार नदी पर पुल पूरे किये जा चुके हैं। यह नदी वलवेरी के पास सापुतारा पहाड़ियों से निकलती है और अरब सागर में जाकर मिलती है।कोलक नदी वापी बुलेट ट्रेन स्टेशन से 7 कि.मी. और बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन से 43 कि.मी. की दूरी पर है।और पढ़ें
नए साल में टीम इंडिया के प्रिंस की नई पारी
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
JEE Main Admit Card 2025 OUT: जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है असम, खासियत जानकर बना लो ट्रैवल प्लान
सरकार ने FCI चावल की कीमत 550 रुपये प्रति क्विंटल घटाई, जानिए क्यों?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited