350 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली है बुलेट ट्रेन, स्टेशन के नाम भी जान लीजिए

Bullet Train List: भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर से सुविधा मुहैया कराने के लिए हाईस्पीड ट्रेनों के संचालन का कर रही है। रेलवे के प्लान में सबसे तेज चलने वाली बुलेट ट्रेन भी है। जो सबसे मुंबई-अहमदाबाद रूट पर फर्राटा भरेगी। ये बुलेट ट्रेनें गोली की रफ्तार से पटरियों में दौड़ेंगी। यानी घंटों का सफर अब मिनटों में पूरा हो जाएगा। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने बुलेट ट्रेन की अधिकतम स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे होने का दावा किया है। मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए कोलक नदी पर पुल का निर्माण पूरा किया गया है। यह पुल गुजरात के वलसाड जिले में बह रही कोलक नदी बनाया गया है। यह पुल 160 मीटर लंबा है।

01 / 07
Share

मुंबई-अहमदाबाद रूट पर काम तेज​

भारत में जल्द ही बुलेट ट्रेन का सपना सच होने वाला है। देश के तीन रूटों पर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट प्रस्तावित हैं, जिनमें से मुंबई-अहमदाबाद रूट पर जल्द ही हाई स्पीड ट्रेन का संचालन होने वाला है। आइये जानते हैं इसके स्टॉपेज कहां-कहां हैं और इसकी वास्तविक स्पीड क्या है?

02 / 07
Share

रेलवे ने दी जानकारी

रेलवे के मुताबिक, इस परियोजना पर तेजी से कार्य चल रहा है। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए के लिए गुजरात, महाराष्ट्र और दादरा और नगर हवेली में भूमि अधिग्रहण का काम 100 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। आवश्यक 1389.49 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है।

03 / 07
Share

​ 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी बुलेट ट्रेन​

बुलेट ट्रेन 350 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलाने के हिसाब से ट्रैक और कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने कहा कि परियोजना के लिए सभी अनुबंध गुजरात और महाराष्ट्र को दे दिए गए थे, जबकि 120.4 किलोमीटर गार्डर बिछा दिए गए हैं। साथ ही 271 किलोमीटर तक खंभे लगा दिए गए हैं।

04 / 07
Share

​माउंटेन टनल का निर्माण पूरा​

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमएचआरसी गलियारा ट्रैक सिस्टम के लिए जापानी शिंकानसेन में उपयोग किए जाने वाले रीइन्फोर्स्ड कंक्रीट (आरसी) ट्रैक बेड को बिछाने का काम भी सूरत और आनंद में शुरू हो गया है। एनएचएसआरसीएल के मुताबिक, वलसाड जिले में जरोली गांव के समीप 12.6 मीटर व्यास और 350 मीटर लंबी पहली 'माउंटेन टनल' का निर्माण पूरा कर लिया गया है।

05 / 07
Share

​छह नदियों पर पुलों के निर्माण का काम पूरा​

गुजरात के सूरत जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर 70 मीटर लंबा और 673 मीट्रिक टन वजन वाला पहला स्टील पुल बनाया गया है। साथ ही इस तरह के 28 में 16 पुलों का निर्माण विभिन्न चरणों में हैं। मुंबई-अहमदाबाद रेल कॉरिडोर पर 24 में से छह नदियों पर पुलों के निर्माण का काम पूरा हो चुका है।

06 / 07
Share

बुलेट ट्रेन के स्टेशन

मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 12 स्टेशन हैं, जिनमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद, साबरमती शामिल हैं। मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए कोलक नदी पर पुल का निर्माण पूरा किया गया है। यह पुल गुजरात के वलसाड जिले में बह रही कोलक नदी बनाया गया है। यह पुल 160 मीटर लंबा है।

07 / 07
Share

​कोलक नदी के पुल की लंबाई 160 मीटर ​

कोलक नदी का पुल 160 मीटर लंबा है। 4 फुल स्पैन गर्डर्स (प्रत्येक 40 मीटर) से मिलकर बना है। पियर्स की ऊंचाई - 14 मीटर से 23 मीटर है। इसमें 4 मीटर (2 संख्या) और 5 मीटर व्यास (3 संख्या) के गोलाकार पियर्स बनाए गए हैं। यह पुल वापी और बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन के बीच में है। इन दो स्टेशन के बीच में औरंगा और पार नदी पर पुल पूरे किये जा चुके हैं। यह नदी वलवेरी के पास सापुतारा पहाड़ियों से निकलती है और अरब सागर में जाकर मिलती है।कोलक नदी वापी बुलेट ट्रेन स्टेशन से 7 कि.मी. और बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन से 43 कि.मी. की दूरी पर है।