मुंबई की पहली 'अंडर ग्राउंड मेट्रो' बचाएगी समय और पैसा दोनों, बुलेट ट्रेन से भी कनेक्शन!
Mumbai First Underground Metro: मुंबई की लाइफ में पब्लिक ट्रांस्पोर्ट का अलग ही महत्व है, और अब खुशबरी ये आ रही है कि पहली अंडर ग्राउंड मेट्रो की तैयारी पूरी कर ली गई है, ये मुंबई की आरे कॉलोनी से कफ परेड तक 33.5 किमी तक यह चलेगी, इस रूट पर 27 स्टॉप होंगे।
मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन
मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन, 'एक्वा लाइन' (कोलाबा-बांद्रा-एसईईपीजेड), (Aqua Line Metro Mumbai) शुरू होने के लिए तैयार है, ये आरे कॉलोनी से कफ परेड तक चलेगी इस दौरान इसके 27 स्टॉप होंगे और ये करीब 33.5 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। खास बात यह है कि इस स्टेशन से 1 किलोमीटर की दूरी पर बुलेट ट्रेन का स्टेशन भी है, भविष्य में बीकेसी स्टेशन और बुलेट ट्रेन को जोड़ने का भी प्लान है, इस मेट्रो के शुरू होने से हजारों लोगों को काफी आसानी हो जाएगी और समय और पैसा दोनों बचेंगे।
एक्वा लाइन मेट्रो 27 स्टेशन से होकर गुजरेगी
एक्वा लाइन मेट्रो 27 स्टेशन से होकर गुजरेगी जिसमें, कफ परेड , विधानसभा, चर्चगेट, हुतात्मा चौक, ,सीएसटी मेट्रो, कलबादेवी, गिरगांव, ग्रांट रोड, मुंबई सेंट्रल मेट्रो, महालक्ष्मी, विज्ञान संग्रहालय, आचार्य अत्रे चौक,वर्ली, सिद्धिविनायक
अपने कार्ड और टोकन से एंट्री
दादर,सीतालदेवी, धारावी, बीकेसी, विद्यानगरी, सांताक्रूज, घरेलू हवाई अड्डा, सहार रोड, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मरोल नाका, एमआईडीसी, सीप्ज, आरे डिपो मेट्रो स्टेशन शामिल है। मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को अपने कार्ड और टोकन से एंट्री मिलेगी, जिससे लोगों का समय बचेगा।
2016 से 33.5 किमी लंबी भूमिगत मेट्रो 3 लाइन शुरू हुई थी
गौर हो कि एमएमआरसी ने 2016 से 33.5 किमी लंबी भूमिगत मेट्रो 3 लाइन शुरू की थी वैसे इस मेट्रो लाइन का कार्य 2021 में ही पूरा होने की उम्मीद थी, लेकिन कई वजहों से ये लाइन शुरू नहीं हो पाई।
उससे अधिक दूरी के लिए 40 रुपये तक किराया
कहा जा रहा है कि मेट्रो में सफर करने के लिए आपको 0 से 2 किलोमीटर के लिए 10 रुपये और उससे अधिक दूरी के लिए 40 रुपये तक किराया लगेगा।
बुलेट ट्रेन को जोड़ने का भी प्लान
भविष्य में बीकेसी स्टेशन और बुलेट ट्रेन को जोड़ने का भी प्लान है, बता दें कि अंडरग्राउंड मेट्रो रेल स्टेशन की लंबाई लगभग 475 मीटर है, जबकि और मेट्रो स्टेशन आमतौर पर 200 से 250 मीटर तक बने हैं।
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited