मुंबई के कई इलाकों में घनघोर बारिश, NDRF हुई तैनात
Mumbai flooded after heavy rain : मुंबई में कई स्थानों पर सोमवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी, जिससे कल्याण और ठाकुर्ली स्टेशन के बीच व्यस्त समय के दौरान लोकल ट्रेन सेवाएं थोड़ी देर के लिए बाधित हुईं।
समुद्र में ऊंची लहरें उठने का अनुमान
सुबह छह बजे से सात बजे के बीच महज एक घंटे में कुछ इलाकों में 34 मिलीमीटर तक की बारिश दर्ज की गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने दावा किया कि शहर में स्थित स्वचालित मौसम स्टेशन (एडब्ल्यूएस) ने सुबह आठ बजे तक 24 घंटे के दौरान कई स्थानों में 200 मिलीमीटर से अधिक की बारिश दर्ज की। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश तथा समुद्र में ऊंची लहरें उठने के पूर्वानुमान के बीच शहर में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के तीन दल तैनात किए गए हैं।
हो सकती है मध्यम से भारी बारिश
बीएमसी के अनुसार, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार सुबह आठ बजे से अगले 24 घंटे के लिए ‘शहर और उसके उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश होने’ का अनुमान जताया है।
छह बजे से सात बजे के बीच बारिश
मालाबार और मुलुंड हिल में सुबह छह बजे से सात बजे के बीच 34 मिलीमीटर, भांडुप में 29 मिलीमीटर, वडाला ईस्ट में 24 मिलीमीटर और वर्सोवा में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
कई स्थानों पर हुई भारी बारिश
बीएमसी के अनुसार, शहर में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है जिसमें ट्रॉम्बे, मानखुर्द में एडब्ल्यूएस स्टेशन ने अधिकतम 241 मिमी बारिश दर्ज की। इसके अलावा मानखुर्द में नूतन विद्यामंदिर में 224 मिमी, वडाला में नादकरणी पार्क में 223 मिमी और भांडुप में ‘एन’ वार्ड ऑफिस में 215 मिमी बारिश दर्ज की गयी।
रेलगाड़ियां पांच से 10 मिनट की देरी से
पश्चिमी रेलवे ने कहा कि सोमवार सुबह लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से संचालित हुईं। हालांकि, यात्रियों ने दावा किया कि रेलगाड़ियां पांच से 10 मिनट की देरी से चल रही थीं।
लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य
मध्य रेलवे ने भी बताया कि सभी चार गलियारों पर लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य हैं। हालांकि, यात्रियों ने दावा किया कि सिग्नल में दिक्कत के कारण सुबह व्यस्त समय के दौरान कल्याण और ठाकुर्ली स्टेशन के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ।
अब मैदान पर कब लौटेंगे टीम कप्तान रोहित शर्मा
Bigg Boss में साम दाम दंड भेद लगाकर भी ट्रॉफी नहीं छू पाए ये 7 मास्टरमाइंड, करण वीर मेहरा का भी टूटेगा सपना!
रूखी-सूखी त्वचा को नमी देते हैं ये 6 फेस पैक, Dry Skin की होती है छुट्टी तो रोज चांद सा चमकता है चेहरा
खून बढ़ाने में चुकंदर अनार को भी फेल करता है ये सस्ते फल, खाकर रग-रग में दौड़ेगा ब्लड, हीमोग्लोबिन बढ़ाने की है मशीन
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited