खुलने वाला है मुंबई मेट्रो का कॉरीडोर-3, 1 घंटे का सफर बस 22 मिनट में होगा पूरा

Mumbai Metro 3: मुंबई मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को एक और सौगात मिलने वाली है। मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एमएमआरसी) अब आरे से बीकेसी के बीच मेट्रो-3 कॉरिडोर की सेवाएं शुरू करने जा रहा है। एमएमआरसी के एमडी अश्विनी भिड़े के अनुसार , अक्टूबर के पहले सप्ताह में आरे से बीकेसी के बीच मेट्रो सेवा शुरू हो सकती है।

बस 22 मिनट में पूरा होगा सफर
01 / 05

​बस 22 मिनट में पूरा होगा सफर​

एमएमआरसी अधिकारियों के मुताबिक, मेट्रो-3 कॉरीडोर के पहले फेज का सफर 22 मिनट में पूरा होगा। अभी आरे से बीकेसी तक पहुंचने में एक घंटे से ज्यादा समय लग जाता है।

ये होगी मेट्रो की टाइमिंग
02 / 05

​ये होगी मेट्रो की टाइमिंग​

आरे से बीकेसी के बीच 9 मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 12.44 किमी के इस रूट पर सुबह 6.30 से 10.30 तक मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी।

50 रुपये अधिकतम किराया
03 / 05

​50 रुपये अधिकतम किराया​

आरे से बीकेसी के बीच पहले फेज के रूट पर न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 50 रुपये होगा। पूरा रूट बन जाने के बाद यात्रियों को अधिकतम 70 रुपये खर्च करने होंगे।

हर 3 मिनट में मिलेगी मेट्रो
04 / 05

​हर 3 मिनट में मिलेगी मेट्रो​

मेट्रो-3 कॉरीडोर के रूट पर अभी हर 6.30 मिनट में मेट्रो उपलब्ध होगी। पूरा रूट बन जाने के बाद हर 3 मिनट में मेट्रो सेवा मिल सकेगी।

नहीं भरेगा पानी
05 / 05

​नहीं भरेगा पानी​

मेट्रो-3 कॉरीडोर का निर्माण बारिश का अध्ययन कर किया गया है। इस रूट पर स्टरी के अनुसार ही पानी की निकासी की भी व्यवस्था की गई है। यानी भारी बारिश में भी मेट्रो रूट तक पानी नहीं पहुंचेगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited